कियों कंगना रनौत ने Shah Rukh Khan और Priyanka Chopra की क्लास लगाई

थलाइवी के रिलीज के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्वीन कंगना रनौत ने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों पर तंज कस्ते हुए कहा "इस का हमे कोई फायदा नही होगा".

Kangana Ranaut Taunts Bollywood Celebrities: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर बॉलीवुड के बड़े सितारों की क्लास लगा दी। हाल ही में रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कंगना रनौत ने ‘शाहरुख खान’ (Shah Rukh Khan) और ‘प्रियंका चोपड़ा’ (Priyanka Chopra) पर तंज कसा। कंगना रनौत ने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का नाम लिए बिना कहां की “हम लोग एक दूसरे की तारीफ नहीं करते। हमें लायन किंग और जंगल बुक का डब वर्जन दिखता है, लेकिन हमें अपनी मलयालम फिल्म का डब वर्जन नहीं मिलता। इससे हमारा फायदा नहीं होगा, हमें अपने लोगों को और अपनी इंडस्ट्री को प्रायोरिटी देनी चाहिए। तभी हम आत्मनिर्भर भारत बना सकते हैं”

कंगना रनौत ने यह बात इसलिए कही क्योंकि ‘द लायन किंग’ (The Lion king) को जब भारत में रिलीज करने के लिए हिंदी में डब किया गया तब शाहरुख खान और उनके बेटे ने इसमें बराबर हिस्सा लिया था। शाहरुख खान ने लायन किंग को खूब प्रमोट भी किया था, ठीक यही किया था प्रियंका चोपड़ा ने भी।

‘द जंगल बुक’ (The Jungle Book) का जब हिंदी डब, भारत में रिलीज करने के लिए बनाया गया तो एक किरदार को प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी आवाज दी थी। जंगल बुक को प्रियंका चोपड़ा ने दिल खोलकर प्रमोट भी किया था. और यह तो हम सब जानते ही हैं कि लायन किंग और जंगल बुक के हिंदी डब्ड वर्जन को भारत मैं कितना पसंद किया गया था।

अपनी फिल्म थलाइवी के रिलीज के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया कंगना रनौत ने, जिसमें कंगना रनौत ने पीवीआर मल्टीप्लेक्स चेन के साथ कई दिनों से चल रहे विवाद पर जोर देते हुए इस बात को कहा कि “हम भारतीय अपने देश के रीजनल और लोकल फिल्म्स को उतना प्यार नहीं देते जितना उन्हें मिलना चाहिए”.

थलाइवी हिंदी वर्जन के थियेटर रिलीज के लिए फिल्म के मेकर्स को केवल दो हफ्तों की स्क्रीनिंग की जरूरत थी जबकि पीवीआर मल्टीप्लेक्स का कहना था कि लंबे लॉकडाउन के वजह से काफी नुकसान पहले ही हो चुका है। अभी भी केवल आधे स्क्रीनिंग यानी कि 4 हफ्तों की स्क्रीनिंग की इजाजत मिली है सिनेमाघरों को महाराष्ट्र में। जिसमें थलाइवी के रिलीज के लिए मेकर्स को केवल 2 हफ्तों की स्क्रीनिंग की जरूरत थी। जिस के चलते पीवीआर सिनेमाघरों के दो हफ्ते स्क्रीन खाली रह जाते और नुकसान हो जाता। कंगना रनौत, फिल्म के मेकर्स और पीवीआर मल्टीप्लेक्स चेन के बीच का यह विवाद काफी लंबा चला था। जिससे परेशान होकर कंगना रनौत ने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों पर निशाना साधा। अब आगे देखते है कि कंगना के इस बयान पर शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा का कया रिएक्शन आता है।

ये भी पढ़े: Kareena Kapoor भी Kim Kardashian की ड्रेस देखकर रह गयीं हैरान, तस्वीर शेयर कर दी गजब का रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें