Kangana Ranaut ने बिकिनी पोस्ट पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…

कंगना रनौत ने बुधवार को बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसे लेकर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने देर ना करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

Kangana Ranaut Bikini Photo: बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में आ जाती है। वही अब एक्ट्रेस ने बुधवार को बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसे लेकर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना की जमकर क्लास लगा दी। यूजर्स ने उनसे पूछा कि दूसरों को भारतीय संस्कृति की सीख देने वाली कंगना साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं। इसके बाद तो कंगना रनौत का पारा ही चढ़ गया। बड़े ही अलग अंदाज में कंगना ने ट्वीट कर ट्रोल्स को जवाब देने में देर नहीं लगाई।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा “कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम ? . इस ट्वीट के साथ कंगना रनौत ने अपनी एक क्लोज अप तस्वीर साझा की है जिसमें वह ग्रे कलर का खूबसूरत स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़े: Sussanne Khan ने गिरफ्तारी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताई नाईट क्लब पार्टी की पूरी बात

बता दें कि कंगना (Kangana Ranaut) ने जो बिकिनी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी उसमें वह समंदर किनारे धूप सेंकती नजर आ रही थीं। तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “मैक्सिको मेरे लिए काफी एक्साइटिंग जगह रही है। जगह सुंदर है लेकिन बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल। ये फोटो मेक्सिको के Tulum से है।”

Kangana Ranaut Bikini Photo

बिहारशरीफ कोर्ट में कंगना के खिलाफ मुकदमा

मिली जानकारी के अनुसार आरएलएसपी के नालंदा जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तथा ट्विटर इंडिया के निदेशक मनीष माहेश्वरी सहित अन्‍य के खिलाफ बिहारशरीफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कंगना ने योयो फनी सिंह ट्विटर हैंडल ये किए गए एक पोस्ट को रिट्वीट कर उसपर हंसने वाली इमोजी डाली थी। इस पोस्‍ट में उपेंद्र कुशवाहा सहित कई विपक्षी नेताओं पर कमेंट करते हुए कैप्‍शन में ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ लिखा था। उपेंद्र कुश्‍वाहा को ‘आजाद कश्‍मीर’ की संज्ञा दी गई थी। अन्‍य नेताओं को भी किसी को जिहादी तो किसी को कम्युनिस्ट या खालिस्तानी बताया गया था। पोस्‍ट में डाली गई तस्‍वीर बिहार चुनाव 2020 की एक रैली की थी। इसी ट्वीट को बीते तीन दिसंबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) टीम के अकाउंट से स्माइली के साथ रिट्वीट किया गया था, जिससे नाराज आरएलएसपी के नेता-कार्यकर्ता बिहार में जगह-जगह कंगना पर मुकदमे कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें