Kangana Ranaut 5 Superhit Movies – कंगना रनौत की यह 5 बेहतरीन फिल्मों ने उन्हें दिलाया ‘क्वीन’ का खिताब, बन गई फैंस की पहली पसंद 

Kangana Ranaut 5 Superhit Movies - बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वही एक्ट्रेस कंगना रनौत की कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल चुकी हैं, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Kangana Ranaut 5 Superhit Movies – बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अपनी एक्टिंग से एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhakad) के प्रमोशन में जमकर बिजी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत अग्नि के दमदार किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। आइए जानते हैं कंगना रनौत की 5 दमदार फिल्मों के बारें में जिनसे वह दर्शकों के दिलों पर करती हैं राज। 


1. गैंगस्टर (Gangster – 2006)

साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में कंगना एक गैंगस्टर के गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आई। इस फिल्म कंगना के अलावा इमरान हाश्मी, शाइनी आहूजा भी नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में कंगना के किरदार की जमकर तारीफ हुई थी। अपने बेहतरीन अदाकारी के लिए कंगना रनौत को 8 पुरस्कार से नवाजा गया। 

2. फैशन (Fashion – 2008)

साल 2008 में आई फिल्म फैशन ने कंगना रनौत को एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म से कंगना की फैन फॉलोविंग में काफी इजाफा हुआ था। इस फिल्म में फैशन इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई दिखाई गई थी। इस फिल्म में कंगना एक मॉडल के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत को फ़िल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। 

3. तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu – 2011)

फिल्म तनु वेड्स मनु से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना के किरदार को शायद ही दर्शक कभी भूल पाएंगे। इस फिल्म में कंगना का बिंदास अंदाज देखने को मिला जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। 

4. क्वीन (Queen – 2014) 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की साल 2014 में आई फिल्म क्वीन ने उन्हें असल जिंदगी में क्वीन का खिताब दे दिया। एक्ट्रेस की इस फिल्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की वाकई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन। यह कंगना की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं। क्वीन फिल्म के लिए कंगना को फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। 

5. मणिकर्णिका (Manikarnika -2016)

एक्ट्रेस कंगना रनौत की 2016 में आई फिल्म मणिकर्णिका में उनके रानी लक्ष्मीबाई किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग ने खूब प्यार पाया था। इस फिल्म में कंगना के किरदार के लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर और राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

ये भी पढ़ें: Bollywood Most Expensive Divorce – शादी से ज्यादा बॉलीवुड के इन कपल का तलाक रहा सबसे महंगा, किसी ने मांगी जायदाद तो किसी ने…

ताज़ा ख़बरें