कंगना रनौत ने BMC पर साधा निशाना, बोलीं-याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। साथ ही कंगना और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच लगातार बहस जारी है।

Kangana called her office ram mandir: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। साथ ही कंगना और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच लगातार बहस जारी है। बता दे, कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेता संजय राउत को खुली चुनौती देते हुए मुंबई लौटने का ऐलान किया है। इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी एक्शन में नजर आ रही है। खबरों में मुताबिक, बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के ऑफिस को गिराने का फैसला लिया है।

मालूम हो, कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर नया नोटिस लगाया है। इस नोटिस को लेकर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक्ट्रेस ने बीएमसी को बाबर सेना बताया और कहा कि ये मंदिर (कंगना का ऑफिस) दोबारा बनेगा। एक्ट्रेस के ऑफिस पर लगे नए नोटिस में बताया गया कि कंगना रनौत को पहले नोटिस के जरिए 24 घंटे का वक्त दिया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने सात दिन का समय मांगा था। लेकिन बीएमसी ने इस पर तत्काल कार्रवाई की है और नया नोटिस लगाकर ऑफिस गिराने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती को न्याय दिलवाने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की पोस्ट, लगाई न्याय की गुहार

मुंबई आने से पहले कंगना ने ट्वीट कर कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बुधवार सुबह अपने दफ्तर के बाहर की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘मैं वादा करती हूं कि महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं। ये कुछ नहीं है, चाहे तो सब कुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातार ऊंची होती जाएंगी।

बहसबाजी के बीच शिवसेना के कुछ नेताओं ने कहा था कि कंगना को मुंबई नहीं आना चाहिए, जिसके बाद अब कंगना मुंबई पहुंच रही हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं की आक्रामक बयानबाजी के बाद केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कंगना रनौत को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। ऐसे में आज मुंबई में कंगना के साथ दस से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी मौजूद होंगे।

ताज़ा ख़बरें