Attack Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, उम्मीद से भी कम हुआ कलेक्शन

जॉन अब्राहम की एक्शन से भरपूर फिल्म 'अटैक' ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है। फिल्म ने उम्मीद से भी कम कमाई की हैं।

Attack Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘अटैक’ (Attack) 1 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकार 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे औरे अपनी रिलीज के तीसरे दिन ये फिल्म सिर्फ 4.30 करोड़ रुपये ही कमा पाई हैं। हालांकि अबतक के पूरे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 11.80 करोड़ रुपये की कमाई करली है लेकिन इस फिल्म के बजट को देखते हुए इसे काफी नहीं माना जा रहा। अब इसे किस्मत का खेल कहें या कुछ और लेकिन सच्चाई तो यही है कि अटैक का सामना उस फिल्म से पड़ा है जो अपनी रिलीज डेट से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसलिए अटैक को RRR के सामने बॉक्स ऑफिस (Attack Box Office Collection) पर टिके रहने के लिए कड़ी मशक्कत तो करनी पड़ेगी।

अब तक कैसा रहा ‘अटैक’ का रिस्पॉन्स?

पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गड़ा समेत जॉन अब्राहम और अजय कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई और लक्ष्य राज आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को अबतक मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिर चाहे वो क्रिटिक्स की तरफ से रहा हो या ऑडियंस की तरफ से। अगर इसके अबतक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से देखा जाए तो जैसा हम कई बार से देख रहे हैं ठीक उसी तरह इसबार भी जॉन कि फिल्म ने बेहद धीमी ओपनिंग की है। जी हाँ ये फिल्म पहले दिन महज 3 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है। जबकी फिल्म की ओपनिंग से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म कम से कम 5 करोड़ के कलेक्शन से अपना खाता खोलेगी। वहीं फिल्म RRR ने अपने पहले हफ्ते में 130 करोड़ का आंकड़ा पार करदिया था लेकिन अटैक की शुरुआत देखकर तो बिलकुल भी नही लग रहा है कि ये उस आंकडें को छू भी पाएगी।

जॉन ने कैसे किया था अटैक को प्रोमोट

आपको बता दें कि अपनी फिल्म अटैक के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि वह एक बहुत अच्छी फिल्म’ ला रहे हैं और अगर वो इस फिल्म को लेकर इतना आश्वस्त नहीं होते तो इस प्रकार से प्रमोशन ही ना करते। अटैक में जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस हैं। बीते दिनों प्रचार के दौरान जॉन ने फिल्म के बारे में कहा था कि अटैक में सभी दर्शकों को एक बहुत नया कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा। एक ऐसा कॉन्सेप्ट जिसमें एक इंसान के अंदर चिप प्लान्ट किया जाता है जो उसे लड़ने में मदद करती है। और इस तरह से पूरी फिल्म में आपको इसी कांसेप्ट पर निर्धारित चीजें देखने को मिलेगी साथ ही इमोशनल टच भी।

ये भी पढ़ें: Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्‍स केस में आया नया ट्विस्‍ट, प्रभाकर सैल की मौत से हुआ सबकुछ उलटफेर

ताज़ा ख़बरें