John Abraham Birthday: मॉडलिंग इंडस्ट्री से करियर की शुरुवात करने के बाद बने करोड़ो फैंस के दिलों की धड़कन

जॉन अब्राहम के 49वें जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

John Abraham Birthday Special: बॉलीवुड फिल्मों के स्टार जॉन अब्राहम आज अपना 49वां जन्मदिन (John Abraham Birthday) मना रहे हैं, हलाकि एक्टर को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा बिलकुल नहीं लगा सकते हैं। एक्टर आज भी अपनी फिटनेस से अपने से कम उम्र वाले एक्टर्स पर भारी पड़ जाते हैं। इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सितारे और फैन्स उन्हें जन्मदिन (Happy Birthday John Abraham) की बधाइयां दे रहे हैं। हैंडसम हंक के नाम से मशहूर एक्टर का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ था। जॉन के पिता केरल के एक मलयाली सीरियन ईसाई थे और मां पारसी थीं, जिनका संबंध गुजरात से था। जॉन अपनी मां के बेहद करीब हैं। यही वजह है की एक्टर धाराप्रवाह गुजराती बोलते हैं।

आपको बता दे जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मगर आज वो एक कामयाब एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ (Jism) से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसी साल उनकी दो और फिल्म ‘साया’ और ‘पाप’ भी रिलीज हुई थी। मगर उन्हें असली पहचान मिली साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम’ (Dhoom) से। फिर इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई। जॉन ने साल 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। उनकी पहली प्रोडूयस की हुई फिल्म थी ‘विक्की डोनर’. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में प्रोडूयस की। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके एक्शन को देखकर फैंस ने उन्हें ‘देसी हल्क’ का नाम दिया।

जॉन एक समय बहुत अच्छे फुटबॉलर भी हुआ करते थे

बता दे जॉन एक अच्छे अभिनेता तो हैं ही, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि जॉन एक समय बहुत अच्छे फुटबॉलर भी हुआ करते थे। जॉन अपने कॉलेज की फुटबॉल टीम के कैप्टन थे। जॉन ने मास्टर जावेद खां से ताइक्वांडो भी सीखा है। जॉन ने पढ़ाई हो या खेल हर जगह अपना शत प्रतिशत दिया है और अपने काम को लेकर समर्पित हो जाने वाले इस व्यक्तित्व ने ही शायद जॉन को आज सफलता के इस शिखर पर लाकर खड़ा कर दिया है।

जॉन की लव स्टोरी

मालूम हो एक समय था जब जॉन और बिपाशा एक-दूसरे के रिलेशन में थे। मगर हम यहां पर बात कर रहे हैं जॉन और उनकी पत्नी प्रिया रंचाल की। आखिर दोनों के बीच कैसे पहली मुलाकात हुई थी? खबरों के मुताबिक, जब जॉन और बिपाशा साथ में बांद्रा के एक जिम में वर्क आउट करते थे, प्रिया भी उसी जिम में आती थीं। दोनों एक-दूसरे को बस जानते थे, लेकिन उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं था। जॉन और प्रिया के बीच धीरे-धीरे जरूरत से जादा नजदीकियां बढ़ती जा रही थी। इसके बाद जॉन ने प्रिया रंचाल से दिसंबर 2013 में शादी कर ली थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि उन्होंने ट्विटर के जरिए 2014 में की थी।

ये भी पढ़ें: Salman Khan Gift To Katrina: कैटरीना कैफ की शादी पर सलमान खान ने उन्हें दिया सबसे महंगा गिफ्ट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

ताज़ा ख़बरें