Roohi New Song Out: गोभी का फूल देकर राजकुमार राव ने किया जान्हवी कपूर से प्यार का इज़हार

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अपकमिंग फिल्म का दूसरा गाना 'किस्तों' रिलीज कर दिया गया है।

Roohi New Song Kiston Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले है और साथ ही वरुण शर्मा भी नजर आने वाले हैं। कुछ समय फिल्म का पहला गाना ‘पनघट’ रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया अब फिल्म का दूसरा गाना ‘किस्तों’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमे काफी रोमांस देखने को मिल रहा है। गाने में दिखाया गया है कैसे राजकुमार, जाह्नवी से प्यार का इजहार करते हैं और फिर प्यार में पागल हो जाते हैं।

गाने की शुरुआत राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को गोभी का फूल देते अपने प्यार का इज़हार करते नजर आते है। राजकुमार कहते है- ‘फूल है गोबी का सब्जी मत समझना। प्यार है भवरे का हमदर्दी मत समझना’.

ये भी पढ़े: Gangubai Kathiawadi का टीजर रिलीज, Alia Bhatt का अंदाज देखर चमक जाएंगी आपकी आंखे

Roohi New Song Kiston Out

इसके बाद गाने में दिखाया गया कि कैसे धीरे-धीरे सब जानते हुए भी राजकुमार, जाह्नवी से प्यार करने लगते हैं। जाह्नवी की हर अदा पर पर खुद को अट्रैक्ट होने से नहीं रोक पाते। गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है। वहीं इसी के साथ ही गाने को सचिन जिगर ने कम्पोज किया है।

आपको बताते चले जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म रूही को दिनेश विजन ने निर्देशित किया है। राजकुमार राव और दिनेश विजन इस फिल्म को लेकर पहली बार साथ नहीं आ रहे हैं बल्कि इसके पहले दोनों ने हॉरर- कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ में काम किया था। ‘स्त्री’ में राजकुमार राव ही लीड रोल में हमें नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म में भी जाह्नवी दो किरदारों में ही नजर आएंगी। एक डरी सहमी से लड़की दूसरी वो लड़की जिसके ऊपर प्रेत आत्मा का साया है।

आपको बात दें कि हाल ही में ‘रूही’ फिल्म का पहला गाना ‘पनघट’ रिलीज हुआ था। इसमें जाह्नवी, राजकुमार राव और वरुण के साथ डांस करती दिखीं।

ताज़ा ख़बरें