क्या Jim जिंदा है, जाने किस फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे Pathaan, kabir और Tiger

फिल्म पठान को रिलीज हुए एक हफ्ता होने जा रहा है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आई है, लेकिन फिल्म पठान को लेकर कई सारी फैन थ्योरीज भी बन रही हैं।

YRF Spy Universe: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने शाहरुख के करियर को रिवाइव किया है। यह फिल्म अबतक 500 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।

इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पंसद किया है। लेकिन फिल्म पठान के बाद अब एक फैन थ्योरी बन रही है। यह फैन थ्योरी है कि क्या जिम अभी जिंदा (जॉन अब्राहम) है?  इसके अलावा फिल्म पठान में सिर्फ टाइगर (सलमान खान) का ही कैमियो दिखाया गया है। फिल्म में कबीर (ऋतिक रोशन)  के कैमियो की होने की भी बात की गई थी, लेकिन कबीर का कैमियो नहीं दिखाया गया है।

तो सबसे पहला सवाल उठाता है कि YRF के स्पाई यूनिवर्स के तीन मुख्य स्पाई टाइगर, पठान और कबीर, इन तीनों को कब साथ में दिखाया जायेगा। दूसरा सवाल है कि क्या जिम वाकई में जिंदा है। सबसे पहले टाइगर, पठान और कबीर के साथ दिखने के सवाल पर बात करते है।

बता दें कि, सूत्रों के अनुसार YRF स्पाई यूनिवर्स के क्रिएटर आदित्य चोपड़ा ने पिछले साल यह कंफर्म किया था कि फिल्म पठान में कबीर का कैमियो नहीं दिखाया जायेगा। तो इसका मतलब हुआ कि कबीर को अब फिल्म टाइगर 3 में दिखाया जायेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है। कबीर को टाइगर 3 में भी नहीं दिखाया जायेगा। कबीर  YRF के स्पाई यूनिवर्स को फिल्म वॉर के सीक्वल वॉर 2 में आने के बाद जॉइन करेगा। इसका मतलब हुआ कि YRF स्पाई यूनिवर्स के मुख्य तीनों स्पाई-टाइगर, पठान और कबीर वॉर 2 के बाद एक नई फिल्म में देखने को मिलेंगे। टाइगर 3 में सिर्फ पठान का कैमियो हो सकता है, लेकिन कबीर का नहीं।

अब बात करते है दूसरे सवाल कि क्या जिम जिंदा है? अगर आप ने पठान देखी है, तो अपने जॉन अब्राहम के हाथ वाले टैटू को जरुर देखा होगा। इस टैटू में लिखा है कि  “Everyone will come to my funeral to make sure I stay dead मतलब  “हर कोई मेरे अंतिम संस्कार में यह सुनिश्चित करने के लिए आएगा कि मैं मरा रहूं।’’ इसका मतलब हुआ की फिल्म पठान में जिम को आखिरी में मरा हुआ दिखाना एक सस्पेंस भी हो सकता है। टैटू से साफ झलकता है कि जिम की मौत नहीं हुई और वह YRF स्पाई यूनिवर्स की आने वाली किसी एक फिल्म में दिखाया जा सकता है।

ताज़ा ख़बरें