Twitter के बाद अब Instagram ने Kangana Ranaut पर बोला हमला, इंस्टाग्राम ने डिलीट किया एक्ट्रेस का पोस्ट

ट्व‍िटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी कंगना रनौत के पोस्ट्स पर एक्शन लिया है। इस बार कंगना के उस पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट किया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को खत्म करने की बात कही थी।

After Twitter Now Instagram Deleted Kangana Ranaut’s COVID-19 demolition-post: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कंगना को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता हैं। आएदिन कंगना अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। हालही में एक्ट्रेस का ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। दरअसल कंगना रनौत ने बंगाल चुनाव के बाद अपने ट्वीट में कई आपत्त‍िजनक ट‍िप्पणी कीं थी। जिस पर एक्शन लेते हुए ट्व‍िटर ने स्थायी तौर पर कंगना के ट्व‍िटर अकाउंट को बंद कर दिया। अब ट्व‍िटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी कंगना रनौत के पोस्ट्स पर एक्शन लिया है। इस बार कंगना के उस पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट किया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को खत्म (Kangana Ranaut’s COVID-19 demolition post) करने की बात कही थी।

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर 8 मई को अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था ‘मुझे पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी और आंखों में हल्की जलन भी थी। हिमाचल जाने की सोच रही थी इसल‍िए आज मैंने टेस्ट करवाया जब पता चला कि मैं कोरोना पॉज‍िट‍िव हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने कोविड सेंटर को दिए 2 करोड़ रुपए, कहा- ‘भारत के लिए लड़ाई जारी है…

इसी के साथ कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा मुझे अंदाजा नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है, अब जब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे खत्म कर दूंगी। लोगों, प्लीज किसी को भी खुद से जीतने की ताकत ना दें। अगर आप डरे हुए हैं तो ये आपको और भी डराएगा। आइए इस कोव‍िड-19 का खात्मा करें। ये कुछ नहीं बस एक छोटे समय का फ्लू है जिसे बहुत अटेंशन मिली और अब ये लोगों को डरा रहा है। हर हर महादेव।’

बता दें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने के बाद ANI से बातचीत में बताया कि ‘ट्व‍िटर ने ऐसा कर के मेरा ही प्वॉइंट साबित किया है कि वे अमर‍िकी हैं और जन्म से ही श्वेत, अश्वेता पर अपना माल‍िकाना हक समझने लगते है। मेरे पास अभी कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जहां मैं अपनी आवाज बुलंद कर सकती हूं।’

कंगना रनौत का ये इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। कंगना रनौत से पहले भी कई सितारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुए हैं।

ताज़ा ख़बरें