Inside Edge 3 की अभिनेत्री हिमांशी चौधरी अब और इंडियन टेलीविज़न में काम नहीं करना चाहती, जानिये क्या है पूरी बात | Exclusive

इंसाइड एज के सीजन 3 की अभिनेत्री हिमांशी चौधरीया ने हाल ही में लहरें नेटवर्क संग खास बातचीत की, जहा उन्होंने बताया की वह अब सालों चलने वाले टीवी रोल्स नहीं करना चाहती | जानिये क्यों...

Inside Edge 3 Himanshi Choudhry: अमेजॉन प्राइम पर बीते 3 दिसंबर को रिलीज हुई वेब सीरीज इंसाइड एज (Inside Edge) के सीजन 3 की अभिनेत्री हिमांशी चौधरीया (Himanshi Choudhary) ने हाल ही में लहरें नेटवर्क संग खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान हिमांशी ने इंसाइड एज (Inside Edge 3) में अपने किरदार और अपने व्यक्तित्व से जुड़े कई बातों पर से पर्दा हटाया। इसी के साथ हिमांशु चौधरी ने बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर तिगमांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) संग काम करने पर भी अपनी खुशी को जाहिर किया। हिमांशी एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) संग काम करके बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। हिमांशी ने इस बात को भी साफ कर दिया कि अब वह टेलीविजन पर सालों साल चलने वाले लंबे सीरियल्स में काम करना नहीं चाहती हैं।

इंसाइड एज के बारे में पूछने पर हिमांशी ने बताया कि वह बहुत खुश हूं ऐसे वेब सीरीज का हिस्सा बनकर जो भारत का सबसे पहला वेब सीरीज है जिसे ऐमेज़ॉन ने प्लेटफार्म दिया था। पहले दो सीजन में उनका किरदार इतना ज्यादा मुकम्मल नहीं था। लेकिन इस सीजन में निर्देशक और लेखक ने उनके किरदार को और भी ज्यादा महत्व दिया है। इसी के साथ हिमांशी ने यह बताया कि वह हमेशा से कुछ नया करना चाहती थी। इसी लिए उन्होंने अपने इस किरदार को इंजॉय किया। जब हिमांशी से उनके किरदार के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा या वेब सीरीज में ऐसे किरदार कम ही बनाए या लिखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके किरदार को सोचने, अपनी बात को रखने, और खुद के फैसले करने का अधिकार इस सीरीज में मिला है।

यह भी पढ़े: Urvashi Rautela: इतने पैसे ले कर उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स पेजेंट को किया जज, जान कर होंगे आप भी हैरान

हिमांशी से जब उनके बहरतीय टेलीविजन सफर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि आज वह जो कुछ भी है वो टेलीविजन के वजह से ही है। उन्होंने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय इंडियन टेलीविजन और डेली सॉप्स को दिया है। लेकिन अब हिमांशी भारतीय टेलीविजन सीरियल जो सालों साल चलते हैं, उसमें काम करना नहीं चाहती हैं। हिमांशी ने कहा कि अगर कुछ महीनों तक चलने वाला कोई रोल होगा तो मैं जरूर टेलिविजन करूंगी, लेकिन अब लंबे किरदार टीवी पर वह नहीं करना चाहती। अंत में हिमांशी ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया संग काम करने पर अपनी खुशी को दिल खोलकर जाहिर किया। और भी कई दिलचस्प बातों को हिमांशी ने लहरें नेटवर्क संग सांझा किया। अगर आप भी जानना चाहते हैं उन बातों को तो इस इंटरव्यू को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: 83 Screening: फिल्म 83 की रेड कार्पेट स्क्रीनिंग में पहुंचे रणवीर सिंह और कपिल देव

ताज़ा ख़बरें