‘India’s Most Wanted’ एक्टर Jeetendra Shastri ने 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, Sanjay Mishra ने दी श्रद्धांजलि

Jeetendra Shastri Passed Away : एक्टर जितेंद्र शास्त्री ने इस दुनिया को कहा अलविदा। लज्जा, दौड़, चरस, ब्लैक फ्राइडे से अपनी एक्टिंग का दर्शकों पर छाप छोड़नेवाले एक्टर जितेंद्र शास्त्री का निधन हो गया हैं। संजय मिश्रा ने एक्टर को दी श्रद्धांजलि। पढ़ें पूरी खबर।

Jeetendra Shastri Passed Away : बीते कई दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आती ही जा रही है। अब फिल्म जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर को उनके दोस्त जीतू भाई के नाम से बुलाते थे। एक्टर जितेंद्र शास्त्री के निधन पर उनके को-स्टार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। थिएटर की दुनिया में एक्टर जितेंद्र शास्त्री एक जाना माना नाम थे और उन्होंने कई बेहतरीन नाटकों में अभिनय किया था।

हालांकि जितेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर की मृत्यु कब और कैसे हुई इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। एक्टर जितेंद्र शास्त्री के निधन पर बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने अपने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। संजय मिश्रा ने उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि,”जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते,’ मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है।’ आप दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमेशा मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में रहेंगे। ओम शांति”

वही लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए लिखा है,’ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्त्रोतक। मेरे अग्रज अभिनेता जितेंद्र शास्त्री हमारे बीच नहीं रहे! वह उज्जैन से थे। फिल्मों के अलावा उनके थिएटर के योगदान को याद रखा जाएगा। रनावि के अलावा वह रंगमंडल भारत भवन भोपाल का ही हिस्सा रहे थे। विदा जीतू भाई।’

दरअसल आपको बता दें कि जितेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) ने स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी। वह फिल्म लज्जा, दौड़, चरस, ब्लैक फ्राईडे जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। साल 2019 में आई फिल्म ‘ इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के लिए उन्हें काफी सराहा गया था।

यह भी पढ़ें : जानें क्यों Amitabh Bachchan ने अपने फैंस से मांगी माफी, ट्वीट कर कही यह बात

ताज़ा ख़बरें