Sonu Sood Birthday: एक्टर अपने जन्मदिन के अवसर पर शिर्डी में जरूरतमंदों के लिए करेंगे ये नेक काम

सोनू सूद आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। ऐसे में एक्टर इस दिन को और भी ज्यादा ख़ास बनाने के लिए जरूरतमंदों के लिए नेक काम करने की शुरुवात शिरडी में कर रहे है।

Happy Birthday Sonu Sood: एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद (Sonu Sood) आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। एक्टर का जन्म पंजाब में 30 जुलाई 1973 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग के बाद आगे की शिक्षा के लिए नागपुर गए और वहां पर उन्होंने इंजीनियरिंग की। इंजीनियरिंग के दौरान ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी हुई। जिसके बाद वह सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आ गए थे। एक्टर ने भले ही ग्लैमरस दुनिया से ज्यादा नाम नहीं कमाया। लेकिन वो रियल लाइफ में सबके मसीहा बन गए।

आपको बता दे, सोनू सूद (Sonu Sood Birthday) को ‘राष्ट्र के नायक’ के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है। अभिनेता ने सबसे कठिन अवधि के दौरान सैकड़ों लोगों को राहत प्रदान की और कभी भी पीछे नहीं हटे। कोरोना काल के बाद भी एक्टर अभी भी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। एक्टर के घर के बाहर प्रतिदिन सैकड़ों लोग लाइन में खड़े रहते है। जिसकी सोनू सूद मदद करते है।

इसलिए अब आज अपने जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद का कुछ परोपकारी करना स्वाभाविक रूप से बनता है। बता दे एक्टर ने मौजूदा स्कूलों को अपग्रेड करके और शिरडी के पास कांकुरी में एक नए स्कूल के निर्माण के माध्यम से वंचित युवाओं को शिक्षित करने का मिशन बनाया है। यह पहल पहले कभी किसी ने नहीं की है। लेकिन अब इसपर एक्टर काम कर रहे है।

सोनू सूद से उनके इस नेक काम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुख्य योजना आदिवासी और कोविड प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिन्हें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण शिक्षा छोड़नी पड़ी”, शिक्षा प्रदान करने के अलावा, परियोजना का एक अन्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर और आदिवासी क्षेत्रों में साक्षरता दर में सुधार करना। यह परियोजना सूद चैरिटी फाउंडेशन का हिस्सा होगी जो 2020 से सक्रिय रूप से काम कर रही है।

सोनू सूद ने अक्सर अपने डेडीकेशन और फंड को कई परियोजनाओं के लिए समर्पित किया है जो आम आदमी की दशा पर प्रकाश डालने में मदद करते हैं और साथ ही उनके लिए एक बेहतर जीवन शैली को सुविधाजनक बनाने में मदद करते हैं। हम सोनू सूद और उनके परोपकारी कारनामों के लिए एक लंबा, खुशहाल और सफल वर्ष चाहते हैं और वे संकट में पड़े लोगों की ऐसी ही निरंतर मदद जारी रखे।

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने रॉयल अंदाज में रैंप पर दिखाया अपना जलवा

ताज़ा ख़बरें