Happy Birthday Arshad warsi: अरशद वारसी की जिंदगी से जुडी अनसुनी बातें, घर-घर सामान बेचते-बेचते बन गए एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी आज 19 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे है। जाने एक्टर के जिंदगी से जुडी अनसुनी बातें

Happy Birthday Arshad warsi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी (Arshad warsi) इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों के से एक हैं। एक्टर को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। अरशद वारसी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। अरशद ने इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके है। उन्होंने फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से भी दर्शकों के दिलों को हमेशा से जीता है। अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल को हुआ था।

अरशद वारसी का जन्म महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में साल 1968 को हुआ था। उनके पिता अहमद अली खान का जल्दी इंतकाल हो गया था, जिसके चलते अरशद वारसी को बचपन से ही अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों में आने से पहले अरशद वारसी (Arshad warsi) अपनी जिंदगी बिताने के लिए सेल्समैन का काम किया करते थे। वह घर-घर कॉस्मेटिक सामान बेचा करते थे। इसके बाद उन्होंने फोटो लैब में भी काम किया और फिर कुछ समय बाद उन्होंने अकबर सामी का डांसिंग ग्रुप ज्वाइन कर लिया था।

ये भी पढ़े: Anushka Sharma और Virat Kohli ने किया था ऐसा अनोखा काम, जिसे देख आप भी हो जाएंगे खुश, देखें Video

Happy Birthday Arshad warsi

अरशद वारसी (Arshad warsi) को शुरू से ही डांसिंग और कोरियोग्राफी में दिलचस्पी थी। साल 1993 में उनको ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का टाइटल ट्रैक कोरियोग्राफ करने का मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने साल 1987 में ‘ठिकाना’ और ‘काश’ जैसी फिल्मों के लिए महेश भट्ट के साथ बतौर असिस्टेंट भी काम किया था। मुख्य अभिनेता के तौर पर अरशद वारसी (Arshad warsi) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि इस फिल्म का ऑफर अरशद वारसी को जया बच्चन ने दिया था।

इसके बाद अरशद वारसी (Arshad warsi) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और साल 2006 में आई ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से मिली थी। इन दोनों फिल्मों में अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार कर हर किसी के दिल को जीत लिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ से भी अरशद वारसी (Arshad warsi) ने खूब तारीफें बटोरी थीं।

अरशद वारसी (Arshad warsi) निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सीरीज गोलमाल में अपने अहम किरदार से दर्शकों का दिल चुरा लिए था। उन्होंने फिल्म ‘इश्किया’ और ‘डेढ़ इश्किया’ में साबित कर दिखाया है। इन दोनों ही फिल्मों में उनके ओर से निभायी गयी भूमिका आलोचकों और दर्शकों द्वारा सराही गयी थी। निजी जिदंगी की बात करें तो अरशद वारसी को बाइकों का काफी शौक है।

ताज़ा ख़बरें