साल 2022 में Ranveer Singh से लेकर Ajay Devgn तक इन फिल्मों को दर्शकों ने दिया ‘फ्लॉप मूवी’ का टाइटल, बॉक्स ऑफिस पर हुई नाकामयाब 

Flop Films Of Bollywood In 2022: साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े सुपरस्टार की कई फिल्में रिलीज हुई हैं। कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की तो वही कुछ फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। पढ़ें पूरी खबर।

Flop Films Of Bollywood In 2022 : बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2022 काफी मनोरंजक रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक सुपरस्टार की फिल्में रिलीज हुई है। मगर जहां कुछ फिल्मों ने बाजी मार खूब कमाई की वही कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिन्होंने दर्शकों को निराश किया और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्में फ्लॉप हुई हैं। आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे उन फिल्मों के बारें में जिन्हें दर्शकों ने दिया फ्लॉप मूवी का टाइटल।

शमशेरा (Shamshera)

रणबीर कपूर और वाणी की फिल्म शमशेरा से दर्शकों को ढेरों उम्मीदें थी मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इस फिल्म ने महज 43 करोड़ का कलेक्शन किया।

जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar)

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार से ऑडियंस काफी एक्सपेक्टेशन कर रही थी, मगर यह फिल्म ने दर्शकों को ना सिर्फ निराश किया बल्कि यह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में महज 43 करोड़ का कारोबार किया था।

धाकड़ (Dhaakad) 

इस फिल्म में कंगना रनौत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आई, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल ना दिखा सकी और इस फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ रुपए कमाए।

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)

आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें थी।मगर यह फिल्म उन्हें इंप्रेस करने में नाकामयाब साबित हुई और इसने बस 58 करोड़ का कलेक्शन किया।

विक्रम वेधा (Vikram Vedha)

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जिप विक्रम वेधा का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मगर जब यह फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को खास पसंद नहीं आई और यह भी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। इस फिल्म ने केवल 75 करोड़ का कारोबार किया।

फोन भूत (Phone Bhoot)

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोन भूत को लेकर भी दर्शक एक्साइटेड थे, मगर इस फिल्म को भी दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस फिल्म ने केवल 13 करोड़ रुपए कमाए।

सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)

अक्षय कुमार को फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने केवल 68 करोड़ रुपए कमाए।

जर्सी (Jersey)

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी भी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18 करोड़ रुपए कमाए।

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को भी दर्शकों द्वारा खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस फिल्म ने दर्शकों को निराश करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपए कमाए।

थैंक गॉड (Thank God)

अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने भी दर्शकों को निराश किया है। इस फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे, मगर इसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया और इसने केवल 36 करोड़ रुपए कमाए।

यह भी पढ़ें : Salman Khan के असली नाम और पहले काम से लेकर लकी चार्म तक, जानें एक्टर से जुड़े ख़ास सीक्रेट्स

ताज़ा ख़बरें