EXCLUSIVE: पहली बार Kailash Kher के गाने ‘जय श्री महाकाल’ में आपको दिखेगा बहुत कुछ ख़ास, देखिये VIDEO

लहरें के साथ ख़ास बातचीत के दौरान कैलाश खेर ने अपने गाने से जुड़ी कई ख़ास बातें शेयर की हैं। पूरी बात जानने के लिए पूरा इंटरव्यू वीडियो देखिये।

Kailash Kher New Song Jai Shree Mahakal: सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) महाकाल का पहला स्तुतिगान (एंथम) ‘जय श्री महाकाल’ (Kailash Kher New Song) लेकर आ रहे हैं। इस गाने को 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया जायेगा। हाल ही में लहरें के साथ ख़ास बातचीत के दौरान कैलाश खेर ने अपने गाने से जुड़ी कई ख़ास बातें शेयर की हैं। पूरी बात जानने के लिए पूरा इंटरव्यू वीडियो देखिये।

आपको बता दे, कैलाश खेर भारतीय शास्त्रीय संगीत की शक्ति और इसकी सदियों पुरानी विरासत में विश्वास रखते हैं। इसी के साथ ही अब सिंगर लेकर आ रहे है अपना नया गाना “जय श्री महाकाल”। यह आध्यात्मिक गाना (Jai Shree Mahakal) आपको जरूर रोमांचित करेगा। इसी के साथ ही ये गाना लोगो को भारतीय संस्कृति के बारे में अधिक जानने के लिए जिज्ञासा को प्रज्वलित करेगा। यह श्रोताओं के दिलों और दिमागों में ज्ञान और सच्चाई का दीपक जलाएगा ताकि वे अपने भीतर की अंधकार की शक्तियों को दूर कर सकें और अपनी सहज प्रतिभा और अच्छाई को चमकने दें।

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Ramayan की सीता Dipika Chikhlia ने फिल्म Hindutva में अपने किरदार के बारे में बात की, देखिये VIDEO

ताज़ा ख़बरें