EXCLUSIVE: जानिए विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के एक्टर दर्शन कुमार को क्यू कहा ‘गॉड गिफ्ट’

'द कश्मीर फाइल्स' लगातार अकल्पनीय रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 27 मार्च रविवार को फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

Vivek Agnihotri called Darshan Kumaar as ‘God Gift’: देश में सबका दिल जीत लेने वाली निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार अकल्पनीय रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 27 मार्च रविवार को फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। इसने कथित तौर पर भारत में 17 वें दिन 8 करोड़ रुपये कमाए। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files Collection), जो 11 मार्च को रिलीज़ हुई, 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार (Darshan Kumaar), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) हैं।

हालही में लहरें के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri On The Kashmir Files) और फिल्म में राधिका मेनन का किरदार निभाने वाली उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने फिल्म से जुड़ी कई अनसुनी बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कैसे फिल्म में कोई एक्टर काम करने के लिए तैयार नहीं था उसके बाद अनुपम खेर के भाई राजू खेर के बच्चें आगे आये थे। फिल्म में विवेक अग्निहोत्री के बच्चों का भी बड़ा योगदान हैं।

वही बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने एक्टर दर्शन कुमार जो फिल्म में कृष्णा पंडित के किरदार में नजर आये हैं, उन्हें गॉड गिफ्ट बताया हैं। उनकी तारीफ़ में विवेक ने कई बातें शेयर की हैं। बता दे, एक इंटरव्यू के दौरान दर्शन कुमार ने बताया जब उन्हें ये फिल्म ऑफर हुआ तब सबसे पहले उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर खूब छानबीन की, तब जाकर वह इस फिल्म के लिए तैयार हुए।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है। फिल्म एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के इंटरव्यू वीडियो पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी है जो लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर भी सवाल उठाती है। फिल्म को लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा हैं। फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिए गया है। वही फिल्म को टैक्स फ्री करने पर कई राज्यों में विवाद भी हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने फिल्म से जुड़ी अपनी 4 साल की मेहनत को लेकर बताई चौका देने वाली बातें

यहां देखिये विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी का लहरें के साथ ताजा इंटरव्यू:-

ताज़ा ख़बरें