Drugs Connection: NCB ऑफिस पहुंचे अर्जुन रामपाल, NCB करेगी तीखे सवाल

Arjun Rampal Arrives NCB Office: सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद बॉलीवुड के कई सितारों का नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आ रहा है। इस बार NCB की रडार पर एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) आए हैं। अर्जुन रामपाल को एनसीबी की ओर से समन जारी किया गया था। आज सुबह अर्जुन रामपाल को एनसीबी दफ्तर के बाहर देखा गया।

Arjun Rampal Arrives NCB Office: सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद बॉलीवुड के कई सितारों का नाम ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) में सामने आ रहा है। इस बार NCB की रडार पर एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) आए हैं। अर्जुन रामपाल को एनसीबी की ओर से समन जारी किया गया था। आज सुबह अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को एनसीबी दफ्तर के बाहर देखा गया। जिस तरह से एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कार्रवाई कर रही है उसे देखकर लगता है अभी इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। बॉलीवुड सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है।

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से पहले एनसीबी ने उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) से दो दिनों तक पूछताछ की। बीते दिनों अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन करने के बाद NCB ने अर्जुन रामपाल और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को समन भेजा था। दूसरी तरफ, NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े: Asif Basra ने हिमाचल प्रदेश में किया सुसाइड, कुत्ते के पट्टे से लगाई फांसी

Arjun Rampal Arrives NCB Office

पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर Agisialos Demetriades (अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का भाई) और अर्जुन का करीबी है। बता दें इससे पहले एनसीबी ने बुधवार की रात को पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी और समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को गिरफ्तार किया गया।

NCB के सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और पॉल बार्टल से आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। इस मामले में अर्जुन और उनकी लिव इन पार्टनर का नाम तब सामने आया, जब NCB को गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई Agisialos Demetriades के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद हुईं। NCB सूत्रों के अनुसार, उन्हें अर्जुन और गैब्रिएला के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं।

ताज़ा ख़बरें