Vir Das Controversy: नहीं मांगी कॉमेडियन वीर दास ने माफी अपनी कविता ‘मैं उस भारत से आता हूं’ के लिए

स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास अपनी कविता 'टू इंडियास' (Two Indias) के चलते फंस गये है विवादों में। जिसके बाद माफी मांगने के बजाय सफाई देकर अपना पल्ला झाड़ लिआ वीर दास ने।

Vir Das Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियंस की दुनिया में वीर दास (Vir Das) एक बड़ा नाम है। वही वीर दास अब अपनी कविता के चलते सुर्खियों में छाये हुऐ हैं। ‘टू इंडियास’ (Two Indias) नाम के कविता के चलते वीर दास विवादों में घिर गए हैं। कुछ दिनों पहले अमेरिका में पड़े हुए अपने इस कविता का एक छोटा सा अंश वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। अब वही वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है (vir das comedy)। और वीर दास को उनकी कविता के चलते ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल वीर दास ने अपनी कविता में कुछ ऐसा कह देते हैं, जिससे देश भर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच जाता है। उनकी कविता में उन्होंने लिखा है कि ‘मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरत की पूजा करते हैं, और रात में गैंगरेप करते हैं।’ उनकी इन लाइनों पर नाराज कुछ भारतीयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके खिलाफ कई शिकायतों को दर्ज किए जा चूका हैं। इतना ही नहीं वीर दास से माफी मांगने की लगातार मांग की जा रही है।

यह भी पढ़े: Aryan Khan Case: शाहरुख खान ने ‘पठान’ की शूटिंग दोबारा शुरू करने से पहले, निर्देशक के आगे रखी शर्त

अब वीर दास ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया। (vir das twitter) जिसमे वीर दास ने लिखा, “वह वीडियो दो बहुत ही अलग भारत के टकराव के बारे में एक व्यंग है। जैसे किसी भी देश के भीतर उजाला और अंधेरा, अच्छाई और बुराई होती है। इनमें से कोई भी बात किसी रहस्य की तरह नहीं है। यह वीडियो हम सभी से अपील करता है की हम यहां कभी न भूले कि हम महान है। जो हमे महान बनाता है उस पर ध्यान केंद्रीय करना बंद ना करें। लोग भारत को एक उम्मीद के साथ देखते हैं, नफरत के साथ नहीं। लोग भारत के लिए तालियां बजाते हैं, इज्जत देते हैं। और मुझे अपने देश पर गर्व है। मैं इस गर्व के साथ जीता हूं।”

वीर दास द्वारा शेयर किए गए इस मैसेज से यह बात साफ है कि वीर दास माफी नहीं मांगेंगे। आपको बता दें की यह पहली बार नहीं है जब वीर दस विवादों का हिस्सा बने हैं। इसके पहले भी दिल्ली में ‘ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम’ (A. P. J. Abdul Kalam) पर टिप्पणी करने के कारण उनके शो को बीच में ही रोक दिया गया था। और उन्हें खूब जलील किया गया था, इसी के साथ उनके खिलाफ दिल्ली में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। अब एक बार फिर वीर दास अपनी कविता के चलते विवाद का शिकार बन गए हैं। और अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछली बार की तरह, इस बार भी वीर दास माफी मांगने के बजाय सफाई देकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे।

यह भी पढ़े: Rajkummar Rao And Patralekhaa Wedding Photos: पत्रलेखा और राजकुमार राव की शादी की तस्वीरों ने लूटा सबका दिल

ताज़ा ख़बरें