Twitter पर Aamir Khan की फिल्म Laal Singh Chaddha के ट्रेलर का ऐसे लोग बना रहे है मजाक

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सोशल मीडिया पर बायकॉट हो रहा है। सोशल मीडिया पर 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड कर रहा है।

Boycott Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) पिछले कई सालों से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। वही अब रविवार के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। बता दे रिलीज होने के साथ ही यह ट्रेलर लोगों के निशाने पर आ गया है। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सोशल मीडिया पर बायकॉट हो रहा है। सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दे, ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ (Aamir Khan Trolled) ट्रेंड होने के साथ-साथ आमिर खान को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर लगातार यूजर्स आमिर खान के पुराने वीडियोज और कई तरह के मीम्स शेयर करके उन्हें ट्रोल कर रहे है। आमिर खान का विवादित बयान भी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया हैं। दरअसल एक बार उन्होंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ बच्चों को लेकर इंडिया छोड़ने की बात कही थी। जिसकी वजह से देश में काफी गरमा-गर्मी देखने को मिली थी। इसी के साथ ही आमिर खान के साथ-साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी लोगों के निशाने पर हैं दरअसल एक बार करीना ने भी इंटरव्यू के दौरान कहा था की हम किसी को जबरजस्ती नहीं करते फिल्म देखने के लिए, लोग खुद जाते हैं।

लाल सिंह चड्ढा (Boycott Laal Singh Chaddha) के ट्रेलर की शुरुआत में आमिर खान के किरदार के बचपन से लेकर उनकी जवानी तक के सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बचपन में आमिर खान के किरदार को चलने में दिक्कत है, वहीं मानसिक रूप से भी वो बाकी लोगों से अलग है। आमिर खान के किरदार की मां का रोल मोना सिंह निभा रही हैं, जो अपने बेटे को जीवन भर की नसीहत देती हैं। वहीं ट्रेलर में करीना कपूर खान, आमिर के किरदार की लव इंट्रेस्ट के किरदार में हैं, जो शादी के लिए मना कर देती है।

लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें तेलुगु नायक नागा चैतन्य भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जिसमें शाहरुख खान एक कैमियो उपस्थिति में हैं। फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और किरण राव द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों Aamir Khan को गोलगप्पे जैसी लगती है जिंदगी, Laal Singh Chaddha का दमदार ट्रेलर

ताज़ा ख़बरें