मीडिया कवरेज से परेशान Rakulpreet Singh फिर पहुंची दिल्ली हाई कोर्ट, बोली- परिवार और दोस्तो पर भी पड़ रहा है खराब असर

Rakulpreet Says My Image is Spoiling: ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) में नाम जुड़ने के बाद से एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का कहना है कि ड्रग एंगल में उनका नाम दिखाने की वजह से उनको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Rakulpreet Says My Image is Spoiling: ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) में नाम जुड़ने के बाद से एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का कहना है कि ड्रग एंगल में उनका नाम दिखाने की वजह से उनको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्ट्रेस की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में आज सुनवाई चल रही है। बता दे, रकुल के वकील ने कोर्ट से कहा कि उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला अभी सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया लगातार उसके खिलाफ गलत खबर चला रही है। मीडिया ट्रायल की वजह से उसकी सामाजिक इमेज खराब हो रही है। साथ ही परिवार और दोस्तो पर भी खराब असर पड़ रहा है इसलिए मीडिया पर रकुल प्रीत से जुड़ी किसी भी ख़बर को दिखलाने पर रोक लगाई जाए।

रकुल के वकील ने कहा कि मीडिया में दिखाई जा रही रिपोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत के केस में हो रहे ट्रायल पर भी गलत असर पड़ेगा। रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि एनसीबी ने मुझे पेश होना का आदेश दिया था, मैं उनके सामने पेश हुई लेकिन मेरे पेश होने से पहले ही मीडिया ने घर को घेर लिया।

ये भी पढ़े: Sushant death Case: AIIMS की रिपोर्ट का खुलासा, सुशांत की विसरा में जहर की पुष्टि नहीं

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में फंसी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट के दरवाजे पर अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि उनके खिलाफ मीडिया में चल रहीं खबरों और पब्लिश हो रहे आर्टिकल्स को तुरंत रोकने के अंतरिम निर्देश दिए जाएं। रकुल ने दावा किया है कि वह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। 23 सितंबर की शाम को वे मीडिया रिपोर्ट्स में यह देखकर हैरान थीं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स केस कनेक्शन में उन्हें समन भेजा है और 24 सितंबर को मुंबई में एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता (रकुल) को उनके हैदराबाद या मुंबई के पते पर कोई समन नहीं मिला था। इसलिए वे हैदराबाद में रहीं।

ये भी पढ़े: Deepika Padukone की कोड लैंग्वेज सुनकर एनसीबी भी हैरान, माल है क्या ? सवाल का जवाब सुनकर चकित रह गई NCB

Rakulpreet Says My Image is Spoiling

रकुल के पिता कर्नल कलविंदर सिंह (रिटायर्ड) ने 24 सितंबर की सुबह रिपोर्ट्स की सच्चाई का पता लगाने के लिए फ्लाइट से मुंबई जाने का फैसला लिया। हालांकि, 23 सितंबर की शाम से ही मीडिया ने फेक न्यूज चलानी शुरू कर दी थीं कि रकुल पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच गई है। हलाकि उस वक्त रकुल हैदराबाद में ही थी।

रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि उनको 24 सितंबर की सुबह करीब 11: 20 बजे एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 67 के तहत समन मिला, जो 23 सितंबर को वॉट्सऐप के जरिए भेजा गया था। इसमें उन्हें 24 सितंबर की सुबह 10 बजे एनसीबी के सामने पेश होने की बात कही गई थी. याचिका के मुताबिक, 24 सितंबर को एनसीबी से उन्हें मेल के जरिए पता चला कि उन्हें जिस केस में पेश होना है।

कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में मीडिया गलत रिपोर्टिंग कर रहा है तब तो आप उनकी शिकायत आई एंड बी मिनिस्ट्री से कर सकते हैं या फिर आप उन चैनलों के खिलाफ सिविल सूट दायर कर सकती है, जिन पर आप आरोप लगा रही हैं।

रकुल की तरफ से उनके वकील ने कहा कि मेरे खिलाफ खबर चलाई जा रही है कि मैंने ड्रग्स का सेवन किया आगे लोगो को दिया जबकि मैं न स्मोक करती हूं और न ही शराब की सेवन करती हूं। ऐसी हालत में मेरे खिलाफ लगातार खबर चल रही हैं। मेरी इमेज को खराब किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बरें