कंगना रनौत के सपोर्ट में आगे आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया विरोध

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पाली हिल रोड पर स्थित करोडों रुपये का ऑफिस BMC द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसके बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कंगना के सपोर्ट में विरोध करते नजर आ रहे है।

Bollywood Celebrities supports Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पाली हिल रोड पर स्थित करोडों रुपये का ऑफिस BMC द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसके बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कंगना के सपोर्ट में विरोध करते नजर आ रहे है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट करके कंगना के ऑफिस पर हुई कार्रवाई का विरोध किया है। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी के घरोंदे को इस तरह तोड़ना पूरी तरह से गलत है।

अनुपम ने लिखा, “गलत गलत गलत है! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस अफसोस अफसोस है.” अनुपम ने इस ट्वीट के साथ एक उदासी वाला इमोजी भी बनाया है।

बता दे, अनुपम खेर के अलावा कंगना के सपोर्ट में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) , फिल्म मेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) आदि लोग आगे आए है।

ये भी पढ़े: कंगना रनौत ने BMC पर साधा निशाना, बोलीं-याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा

आपको बता दे, कंगना रनौत के इस ऑफिस की कीमत तकरीबन 48 करोड़ रुपये थी। उन्होंने इस दफ्तर को अपने हिसाब से बनवाया था। माना जा रहा है कि कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिली है और BMC द्वारा चलाए गइ इस बुलडोजर को सोशल मीडिया पर बदले की कार्रवाई कहा जा रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कंगना के ऑफिस पर हुई इस कार्रवाई के बारे में लिखा, “तोड़ फोड़ करना, तबाही मचाना, दुखद दुखद.”

मालिनी अवस्थी में अपने ट्वीट में लिखा, “एक स्त्री कलाकार का दफ्तर उसकी गैरमौजूदगी में तोड़ डाला गया। 2014 से लगातार देश में असहिष्णुता और फासिज़्म ढूंढने वाले ऐक्टिविस्ट,अवार्डवापसी गैंग, और तख्ती लिए तारिकाएं की आज मुम्बई में हुई इस अराजकता पर शातिर चुप्पी शर्मनाक है.”

ताज़ा ख़बरें