Anek: भूमि पेडनेकर से लेकर मैरी कॉम तक – सेलेब्स ने अलग-अलग भाषाओं में आयुष्मान खुराना स्टारर अनुभव सिन्हा की ‘अनेक’ को दिया अपना सपोर्ट

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं और जैसे कि यह अपकमिंग पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर अपनी रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में फिल्म की टीम एक अनोखे तरीके से फिल्म का प्रचार कर रही है।

Celebs extend their support to Anek: अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर ‘अनेक’ (Anek) का ट्रेलर बेहद शानदार है, जिसे इंटरनेट पर हलचल मचाते हुए देखा जा सकता है। एक अंडरकवर पुलिस वाले के रूप में कदम रखने वाले आयुष्मान खुराना स्टारर, इस मेगा-कैनवास फिल्म का ट्रेलर जल्द ही शहर में चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे में देश के कई बड़े नाम फिल्म के जरिए दिए जाने वाले सन्देश को अपना समर्थन करने के लिए एक साथ आई है।

भारत की अलग-अलग भाषाओं से ताल्लुक रखने वाली कुछ लोकप्रिय हस्तियां अनुभव सिन्हा की ‘अनेक’ (Anek Trailer) के साथ एकजुटता से खड़ी हुई हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) मुख्य भूमिका में हैं और जैसे कि यह अपकमिंग पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर अपनी रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में फिल्म की टीम एक अनोखे तरीके से फिल्म का प्रचार कर रही है।

हाल ही में इसके लिए अगल-अलग बैकग्राउंड जैसे कि फिल्म, खेल, संगीत और टेलीविजन, से 22 भारतीय हस्तियों ने एक वीडियो जारी करके देशभक्ति के सही मायने को पेश किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म के लिए ‘भारत का हर कोना एक साथ आया’ है, जो खूबसूरत ढंग से वीडियो में देखा जा सकता है। इसमें आप देखेंगे कि भारत की अलग-अलग भाषाएं बोलने वाली 22 हस्तियों ने अपनी भाषा में जीतेगा कौन? हिन्दुस्तान!’का नारा लगाया है ,जो अपने आप में एक क्रांति है।

इस वीडियो की शुरुआत भूमि पेडनेकर द्वारा उनके कोंकणी भाषा में बोलते हुए हुआ है और बाद में एंड्रिया हिंदी में बोलती नजर आई हैं। साथ ही इसमें मैरी कॉम – मणिपुरी, हुमा कुरैशी- उर्दू, कुणाल खेमू- कश्मीरी, विशाल ददलानी- सिंधी, प्रतीक गांधी- गुजराती, अनुराग सैकिया- असामी, जूही सिंह-डोगरी, आमिर अली- हिंदी, अनुभव सिन्हा-उड़िया, एमी विर्क- पंजाबी, अमृता खानविलकर- मराठी, अंकुशिता बोरो- बोडो, धनंजय- कन्नड़, मनोज बाजपेयी- मैथिली, आर. माधवन- तमिल, रश्मिका मंदाना- तेलुगु, रेमो डिसूजा- मलयालम, सुंबुल तौकीर- हिंदी, अनुभव सिन्हा-संताली, यश दासगुप्ता- बंगाली, और आयुष्मान खुराना- संस्कृत भाषा बोलते नजर आ रहें हैं।

इसका मूल में हार्ड-हिटिंग है, जो अनुभव सिन्हा की पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर ‘अनेक’ की भावना को बाखूबी दर्शा रहा है। आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा की अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स ने संयुक्त रूप से निर्मित किया है। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का नया गाना लोगों के दिलों पर चला रहा है जादू

ताज़ा ख़बरें