Irrfan Khan की मौत के बाद जब टूट कर बिखर गए थे Babil Khan, महीनों तक अपने आपको कर लिया था कमरे में बंद

अभिनेता इरफान खान के निधन से बेटे बाबिल इस कदर सदमे में चले गए थे कि उन्होने करीब 45 दिनों तक अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया था

Irrfan Khan Birth Anniversary: इरफान खान आज अगर हमारे बीच होते तो वो अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे होते।  7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान का निधन 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर की वजह से हुआ था।  इरफान खान के निधन से सिनेमा ने एक ऐसा अभिनेता खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती।  इरफान खान को उनकी फिल्में सलाम बॉम्बे से लेकर मदारी,लंच बॉक्स,हिंदी मीडियम,पीकू जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है।  इरफान का हंसमुख स्वभाव लोगों को खुद ही अपनी तरफ आकर्षित करता था। इरफान खान के निधन के करीब दो साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी भरोसा नहीं होता कि वो हमारे बीच नहीं हैं।

पिता इरफान खान के निधन का सबसे ज्यादा सदमा बेटे बाबिल को लगा था।  हालाकि ये तो स्वाभाविक है कि पिता के निधन का सबसे ज्यादा दुख बेटे और परिवार के सदस्यों को ही होगा लेकिन बाबिल इरफान के निधन की खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे और जब उन्हे इस बात का ऐहसास हुआ,तब उन्होने अपने आप को 40 से 45 दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया था।

बाबिल इस सदमें से कैसे निकले ये भी उन्होने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि पिता इरफान खान की कहीं गई बातें और उनकी सीख ने उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और फिर धीरे धीरे वो सदमे से बाहर निकलने लगे बाबिल के मुताबिक ,जब पापा की मौत हुई तो पहले दिन मुझे यकीन ही नहीं हुआ। हफ्तेभर बाद जब दिल-दिमाग ने इस बात को माना कि ऐसा कुछ हुआ है तो उसने मुझे झकझोर कर रख दिया और उसके बाद जो मेरी हालत हुई वो बहुत ही बुरी थी। मैंने अपने आप को डेढ़ महीने एक कमरे में बंद कर लिया था।

ए्क्टर बाबिल ने अपने पिता की गैरमौजूदगी को याद कर बताया था, कि जब ‘पापा बहुत ज्यादा शूटिंग करते थे। तो वह लंबे-लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए चले जाते थे। जब उनकी डेथ हुई तो मैंने किसी तरह खुद को ये समझाया कि वह शूटिंग शेड्यूल के बाद वापस आएंगे। लेकिन फिर मुझे धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि यह एक कभी खत्म न होने वाला शूटिंग शेड्यूल है। वह अब वापस नहीं आने वाले। मैंने अभी-अभी अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। इस पल ने मुझे इतना तोड़ दिया था, जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। लेकिन उनकी यादों से मैं पॉजिटिव रहता हूं।’

बाबिल खान जल्द ही वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में नजर आने वाले हैं।  यह वेब सीरीज भोपाल गैस कांड पर आधारित है.जिसका निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में केके मेनन, दिव्येंदू और आर माधवन भी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Katrina Kaif पति Vicky Kaushal और सास संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुँची, फैंस बोले – इसे कहते है संस्कार

ताज़ा ख़बरें