Ayushmann Khurrana और Rakul Preet Singh स्टारर डॉक्टर जी का रिलीज डेट आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

इस फिल्म में आयुष्मान एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट के रूप में नजर आएंगे। हाल ही में अभिनेता ने पहला पोस्टर साझा किया है जो हमें गायनोकोलॉजिस्ट बनने के लिए उनकी मेडिकल जर्नी की दुनिया की एक झलक पेश करती है।

Ayushmann Khurrana Movie Doctorji Release Date: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की बहुप्रतीक्षित मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा डॉक्टर जी (DoctorG) इस 14 अक्टूबर को थिएटर्स में होगी रिलीज। तो अब आप एक लाफ्टर राइड पर जाने के लिए हो जाइए तैयार। बता दे, इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

फिल्म (DoctorG Release Date) के पहले लुक की घोषणा के दिन से ही फिल्म के इंतजार ने काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल छात्र की भूमिका में हैं। स्क्रीन्स पर अपनी अनोखी भूमिकाओं में नजर आने वाले एक्टर आय़ुष्मान ने हमेशा लोगों को अपनी दिलचस्प कहानियों से दीवाना बनाया हैं। अब आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपने असली अंदाज में, प्रभावशाली कॉमेडी के अपने सिग्नेचर ब्रांड के साथ एक और ऐसा सब्जेक्ट लेकर आ रहें है, जो बातचीत को बढ़ावा देने का वादा करता है।

इस फिल्म में आयुष्मान एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट के रूप में नजर आएंगे। हाल ही में अभिनेता ने पहला पोस्टर साझा किया है जो हमें गायनोकोलॉजिस्ट बनने के लिए उनकी मेडिकल जर्नी की दुनिया की एक झलक पेश करती है। ऐसे में यह देखते हुए कि 2022 में बहुत कम कॉमेडी फिल्में देखी गई हैं, यह कॉमेडी लवर्ल के लिए किसी ट्रीट से कम नही है।

डॉक्टर जी की कास्ट में रकुल प्रीत सिंह, डॉ फातिमा सिद्दीकी के रूर में और शेफाली शाह, डॉ नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में शीबा चड्ढा भी आयुष्मान खुराना की मां के किरदार एक प्रमुख भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर जी का पोस्टर शेयर किया और लिखा- “ज़िंदागी है मेरी गुगली से भरपूर चाहिए था हड्डी रोग, पर बन गया डॉक्टर जी ‍⚕️ अपनी अपॉइंटमेंट के लिए तैयार हो जाइए, #DoctorG 14 अक्टूबर 2022 से सिनेमाघरों में आपकी उपस्थिति दर्ज करेगा। ️? #DoctorGInCinemas” जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में वो लड़की है कहां?, डोसा किंग, उलझ और क्लिक शंकर जैसे कुछ नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की Brahmastra, कमाए इतने करोड़

ताज़ा ख़बरें