Kirron Kher Cancer Updates: अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर की कैंसर की खबर पर की पुष्टि, कहा- वे एक…

अनुपम खेर ने किरण खेर की बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है कि वे (किरण खेर) एक फाइटर हैं और इस जल्द ही इस बीमारी को परास्त कर देंगी।

Anupam Kher Confirms wife Kirron Kher Diagnosed With Blood Cancer: चंड़ीगढ़ से बीजेपी सांसद और एक्टर अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। इस बात की जानकरी उनको उनको पिछले साल दिसंबर में पता चला था। इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। किरण खेर मल्टीपल मायलोमा (multiple myeloma) से पीड़ित हैं जो ब्लड कैंसर (blood cancer) का एक प्रकार है। खबरों के मुताबिक अब उनकी

अनुपम खेर ने किरण खेर की बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है कि वे (किरण खेर) एक फाइटर हैं और इस जल्द ही इस बीमारी को परास्त कर देंगी।

ये भी पढ़े: Kirron Kher Cancer Updates: एक्ट्रेस किरण लड़ रही हैं ब्लड कैंसर से जंग, मुंबई में चल रहा है इलाज

Anupam Kher Confirms wife Kirron Kher Diagnosed With Blood Cancer

इससे पहले बुधवार (31 मार्च) को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था, फिलहाल इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार आ रहा हैं। यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए शहर (चंडीगढ़) में नहीं आ पाएंगी। हालांकि सूद ने यह भी कहा कि अब उनकी स्थिति बेहतर है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी, जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में मेडिकल टेस्ट कराया था। इस टेस्ट के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था। इस वजह से इलाज के लिए वो 4 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना हो गई थी।

आपको बता दें कि किरण ने साल 1990 में हिंदी सिनेमा में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम से कदम रखा, इस फिल्म के लिए उनको कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

ताज़ा ख़बरें