Amitabh Bachchan ने कोविड सेंटर को दिए 2 करोड़ रुपए, कहा- ‘भारत के लिए लड़ाई जारी है…

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने वैक्स लाइव ग्लोबल इवेंट में भाग लिया जो कि कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है।

Amitabh Bachchan Contributed 2 Crore for Delhi Covid Center: भारत इस समय कोराना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस महामारी से सभी लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। आएदिन इस महामारी की वजह से हजारों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। वही दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में सभी लोग एक दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं। देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आई हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से अब तक कई सेलिब्रिटीज ने लोगो की मदद को आगे आए है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दुनिया के लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में भारत की मदद करने की अपील की है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने वैक्स लाइव ग्लोबल इवेंट में भाग लिया जो कि कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘इसमें भाग लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और भारत के लिए लड़ाई जारी है।’

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut आयीं COVID-19 की चपेट में, ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाकर इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है- ‘नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक वैश्विक नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो। अपनी सरकारों और फार्मा कंपनी से बात करें और उन्हें सहयोग देने की अपील करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।’

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कोरोना काल में आर्थिक सहायता भी की है। उन्होंने दिल्ली में कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपए भी दिए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट पोस्ट के जरिए दी हैं।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम… यह शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के जब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया। दिल्ली ऑक्सीजन से जूझ रही है, अमिताभ जी करीब रोजाना मुझे फोन करके फैसिलिटी के बारे में जानकारी लेते रहते हैं।’

ताज़ा ख़बरें