सदी के महानायक Amitabh Bachchan आखिर फैन्स से क्यों मांग रहे हैं माफी

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी एक गलती के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स माफी मांगी। तो सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हे ट्रोल करने लगे

Amitabh Bachchan Apologies To Fans: सोशल मीडिया पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी ऐक्टिव रहते हैं।  वो अक्सर कुछ न कुछ ट्विट कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं।  इसके जरिए सदी के महानायक अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें फैन्स से शेयर करते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हिंदी सिनेमा के इस सीनियर एक्टर से बड़ी गलती हो गई है।  जिसके जरिए ट्रोलर्स उन्हे ट्रोल करने लगे और उनको दूसरी गलती भी याद दिलाने लगे। हालाकि बिग बी ने इस गलती के किए फैन्स से माफी भी मांग ली थी , लेकिन ट्रोलर्स को कहां कोई भाषा समझ में आती है।

दरअसल अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर जो भी ट्विट करते हैं। उसका एक नंबर होता है, और उसकी शुरूआत कैपिटल टी (T) से होती है, लेकिन इस बार जब बिग भी ट्विट कर रहे थे।  तो टी उल्टा हो गया बिग बी को जब अपनी गलती का एहसास हुआ।  तब उन्होने तुरंत फैन्स को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि T4514 एक बड़ी गलती ! मेरे सभी टी नंबर टी 4514 के बाद गलत हो गए हैं (यह सही है) बाद में सब कुछ गलत है। उन्होंने कहा, “टी 5424,5425,5426,4527, 5428, 5429, 5430 सभी गलत हैं।  उन्हें टी 4515,4516,4517,4518,4519 4520,452 होना चाहिए था, माफी।

अमिताभ बच्चन के इस ट्विट के बाद ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।  एक ने मजाक में लिखा कि शाहरूख खान ने अभी तक अपनी गलती नहीं स्वीकार की है जब उन्होने कभी खुशी कभी गम में शादी की थी।

एक और यूजर चिराग ने लिखा कि, सर समझ में नहीं आ रहा कि आपके ट्विट को एनालाइज करू या हिमांशु के जो राहुल गांधी के बारे में है। एक अन्य ने लिखा है कि सर आपको ट्विट के लिए नंबरिंग की क्या जरूरत है।

ट्रोलर्स के ट्रोल भी कभी कभार काफी मजेदार होते हैं।  एक ने लिखा कि सर पूरा मार्केट इससे हिल गया है।  ऐसा मत करिए प्लीज।

ये भी पढ़े: जानिए कैसे एक विदेशी महिला Hunterwali बन हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर छा गई

ताज़ा ख़बरें