छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे Akshay Kumar, मराठी फिल्मों में करेंगे डेब्यू

Akshay Kumar Marathi Debut Web Film : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Akshay Kumar Marathi Debut Web Film : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म रामसेतु (Ram Setu) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं । इस फिल्म से दर्शकों को ढेर सारी उम्मीदें थी मगर यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। हालाकी फ्लॉप फिल्मों के बावजूद अक्षय कुमार निराश नहीं हुए। बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब एक्टर अक्षय कुमार मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जी हां, जल्द ही अक्षय कुमार मराठी फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।

ऐसे में अक्षय कुमार की मराठी फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर एक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Majrekar) कर रहे हैं। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ वेडाट मराठे वीर दौड़ले सात ‘ (Vedat Marathe Veer Daudale Saat) से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे। ऐसे में फिल्म वेडाट मराठे वीर दौड़ले सात का एनिमेटेड टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में इस फिल्म से अक्षय कुमार मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में महेश मांजरेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अक्षय कुमार की मौजूदगी में अपनी फिल्म वेडाट मराठे वीर दौड़ले सात का मेगा ऐलान किया। इस फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बिग बॉस मराठी फेम जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। तो वही इस फिल्म में महेश मांजरेकर के बेटे सत्य मांजरेकर भी दत्ताजी पेज के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि मराठी भाषा के साथ यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म वेडाट मराठे वीर दौड़ले सात अगले साल दिवाली के मौके पर दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर से बदतीमीजी करने पर Shalin Bhanot पर भड़के Umar Riaz, गुस्से में कही यह बात

ताज़ा ख़बरें