Samrat Prithviraj Chauhan की शौर्य से आपका सीना होगा चौड़ा, Akshay Kumar ने लूटी फैंस की वाहवाही

Samrat Prithviraj Movie Review - बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। अब जब रिलीज हो चुकी है तो आइए जानते है कि कैसी है यह फिल्म, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Samrat Prithviraj Movie Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार “(Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी अच्छी खासी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज की वीर गाथा के अलावा पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी को भी दिखाया गया है। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। आपको बता दें कि सन 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच युद्ध को भी दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि कैसी है फिल्म पृथ्वीराज।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) महान योद्धा पृथ्वीराज के बैकग्राउंड पर आधारित है। इस फिल्म को बड़ी ही जोशीले अंदाज में पेश किया गया है। आपको बता दें कि यूएई फिल्म क्रिटिक उमेर संधू (Umair Sandhu) ने अपने ट्विटर पर इश्क फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। उन्हें ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज आपके दिमाग को खोल देगा। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पीरियोडिक ड्रामा है। अक्षय कुमार ने इस भूमिका को बहुत ही सटीकता से निभाया है। तो वही मानुषी छिल्लर के साथ उनकी जोड़ी काफी सुपरहिट नजर आई है।’ आपको बता दें कि इस फिल्म ने उमेर संधू ने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की है।

तो वही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को जिस किसी ने भी देखा है वह इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की तारीफों कि पुल बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और मनोज जोशी अपने अपने किरदार से न्याय करते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म में सभी स्टार कास्ट की काफी तारीफें की जा रही है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज राजा की ऐतिहासिक शौर्य गाथा ही नही बल्कि यह एक इतिहास भी है, जो हर किसी को जानना चाहिए। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड कोई हिस्टोरिक मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जरूर देखें।

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande और Vicky Jain ने जीता Smart Jodi का खिताब

ताज़ा ख़बरें