Adipurush के एडिटर्स ने कहा कि फिल्म के VFX में कुछ बदलाव नहीं हुआ है

प्रभास की आगामी फिल्म आदिपुरुष जिसके टीजर को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया था। अब इस फिल्म के एडिटर्स ने फिल्म के वीएफक्स के बारे में अपने विचार साझा किए हैं

Adipurush VFX: पैन इंडिया स्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ जिसके टीजर को लेकर काफी अलोचना हुई थी। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के वीएफक्स में सुधार किया है और इस फिल्म का नया टीजर अगले महीने रिलीज करने वाले हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के एडिटर्स ने फिल्म के वीएफक्स में कुछ बदलाव नहीं किया है।

सूत्रों के अनुसार एडिटर्स का कहना है कि, उन्होंने फिल्म के वीएफक्स में कुछ बदलाव नहीं किया है। उन्हें शुरूआत में जिस तरह से फिल्म के वीएफक्स को डिजाइन करने को कहा गया था, उस हिसाब उन्होंने फिल्म वीएफक्स तैयार किया था। जब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था और लोगों ने इस टीजर की अलोचना की थी, तो फिल्म के कुछ सीन में थोड़ा बदलाव कर दिया गया था। हालांकि, फिल्म के वीएफक्स में पूरी तरह से कुछ बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके अलावा वीएफक्स में कुछ गड़बड़ है नहीं, तो इसमें सुधार करने की कोई जरूरत ही नहीं है।

इसके अलावा एडिटर्स ने कहा कि, ‘’शायद दर्शकों ने इस फिल्म के टीजर में भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता को एक नए लुक में देखा था, इसलिए वे भड़क गए थे। इसके अलावा काफी लोगों ने फिल्म का टीजर मोबाइल पर देखा था और यह फिल्म 3डी में बनाई गई है, इसलिए लोगों को यह मोबाइल वाला टीजर समझ नहीं आया होगा। लेकिन जब हमने यह टीजर को दर्शकों को 3डी में दिखाया था, तो लोगों को यह टीजर काफी पसंद आया था। इसके बाद कई लोग जो टीजर की बुराई कर रहे थे, उन्होंने 3डी वाले टीजर की काफी तारीफी की थी।’’

बहरहाल यह तो अब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि इस फिल्म का वीएफक्स कैसा है। बता दें कि, फिल्म ‘आदिपुरुष’ वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, सनी सिंह लक्ष्मण और कृति सेनन मां सीता का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को ऑम राउत द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और Salman Khan अप्रैल में शुरू करेंगे Tiger 3 के लिए शूटिंग

ताज़ा ख़बरें