बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर एक्टर Amit Mistry का कार्डियक अरेस्ट से निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अमित मिस्त्री (Amit Mistry) की आज सुबह 9.30 और 10.00 बजे के बीच दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

Actor Amit Mistry Passes Away Due to Cardiac Arrest: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आएदिन COVID से लोग अपनी जान गवा रहे है। कोरोना का असर हर घर हर इंसान पर धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ही कोरोना का ख़ास असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी दिखा है। एक बार फिर इंडस्ट्री पर काला साया मंडराया है। दरअसल गुजराती फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और ढेरों हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अमित मिस्त्री (Amit Mistry) की आज सुबह 9.30 और 10.00 बजे के बीच दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक्टर की उम्र अभी 47 साल की थी।

अमित के निधन से बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स दुःख प्रकट कर रहे हैं। निर्देशक उमेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए अमित मिस्त्री की मौत की पुष्टि की।

उमेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा “अमित को आज अपने घर में दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वे अपनी बूढी मां के साथ मुम्बई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित जुहू गल्ली इलाके में रहते थे।”

ये भी पढ़े: Delhi के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से दुखी हुई Sushmita Sen, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

Actor Amit Mistry Passes Away Due to Cardiac Arrest

उमेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘वे बेहद विनम्र किस्म इंसान थे और और एक बेहद उम्दा किस्म के कलाकार थे। कोरोना के इस बेहद उदासीनता भरे माहौल में आज हमने बहुत ही अच्छा इंसान और कलाकार हमारे बीच से चला गया जो बहुत ही अफसोस की बात है।’

अमित मिस्त्री के मैनेजर महर्शि देसाई ने बताया कि अमित मिस्त्री तलाकशुदा थे जिनका तकरीबन 10 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। उन्होंने बताया कि अमित मिस्त्री की मां इस वक्त रिश्तेदारों की मदद से अमित की अंतिम क्रिया के इंतजाम में जुटी हुई हैं।

ताज़ा ख़बरें