Damaged 3: आमना शरीफ करेंगी डिजिटल दुनिया में डेब्यू, वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 3’ से मचाएंगी धमाल

आमना वेब सीरीज 'डैमेज्ड 3' (Damaged 3) से अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस ख़बर से एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्ससिटेड है।

Aamna Sharif to mark her digital debut with the psychological crime drama Damaged 3: टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने लोगों के दिलों पर खूब छाप छोड़ी। हलाकि बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस इंडस्ट्री से थोड़ी दूर रही। लेकिन अब एक बार फिर एक्ट्रेस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। छोटे पर्दे की एक बेहद हसीन एक्ट्रेस अब डिजिटल दुनिया में अपना लक आज़माने वाली हैं। आमना वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 3’ (Damaged 3) से अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस ख़बर से एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्ससिटेड है।

आपको बता दे इस वेब सीरीज के पहले के दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं, जिसमें अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में नजर आई थीं और अब इसके तीसरे सीजन के लिए आमना शरीफ को कास्ट किया गया है।

ये भी पढ़े: Coronavirus India Cases: रणवीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट हुई Covid-19 पॉजिटिव, खुद दी जानकारी

Aamna Sharif to mark her digital debut with the psychological crime drama Damaged 3

आमना (Aamna Sharif) टीवी के हिट सीरियल ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे बॉलीवुड की 6 फिल्में भी कर चुकी हैं। आमना की ये पहली ओटीटी सीरीज है, जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। वही इस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने को लेकर आमना काफी रोमांचित हैं।

टीवी सीरियल्स में काम करने से बॉलीवुड फिल्मों में काम करने तक आमना (Aamna Sharif) को फैंस का प्यार शुरू से ही मिलता आ रहा है। वह हमेशा ही छोटे पर्दे की कशिश रहेंगी और अब डिजिटल में आमना की खूबसूरती का जलवा भी दिखेगा। बता दें कि आमना शरीफ मुंबई की रहने वाली हैं। आमना के पिता भारतीय, जबकि मां फारसी हैं। आमना को कॉलेज के समय से ही तमाम ब्रांड के लिए मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे। आमना ने अब तक 50 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है।

90 के दशक के कई सुपरहिट एलबम में आमना शरीफ (Aamna Sharif) नजर आ चुकी हैं। वह कुमार सानू के ‘दिल का आलम’, फाल्गुनी पाठक की ‘ये किसने जादू किया’ और अभिजीत भट्टाचार्य के म्यूजिक वीडियो ‘चलने लगी हैं हवाएं’ में नजर आई थीं। इन एलबम में दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा था।

ताज़ा ख़बरें