Aamir Khan को इस ख़ास खेल कम्पीटीशन के आयोजकों ने बतौर गेस्ट किया आमंत्रित, एक्टर करेंगे युवाओं प्रोत्साहित

आमिर खान खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में युवाओं को करेंगे प्रोत्साहित, दंगल के बाद पहली बार करते दिखेंगे हरियाणा की यात्रा। पढ़िए पूरी खबर

Aamir Khan At India Youth Games 2022: बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan), जो सबसे बड़े खेल प्रेमियों में से एक के रूप में भी जाने जाते हैं, वो जल्द ही हरयाणा के पंचकुला के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं। दरअसल आमिर को 12 तारीख यानी रविवार को होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (India Youth Games 2022) के लिए इंवाइट किया गया है। आमिर वहां एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे और भारत के स्कूलों और कॉलेजों में युवा एथलीट प्रतिभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे। आमिर की मौजूदगी से उत्साह बढ़ेगा और टैलेंट को पहचानने में भी मदद मिलेगी। ऐसे में दंगल के बाद यह पहला मौका होगा जब आमिर हरियाणा का दौरा करते हुए दिखाई देंगे।

यह पहली बार नहीं है, जब आमिर खान (Aamir Khan Movies) ने जमीनी स्तर के खेलों के प्रति अपना उत्साह दिखाया है। कुश्ती, टेबल टेनिस से लेकर क्रिकेट तक, स्टार को अक्सर अलग-अलग तरह के खेलों में लिप्त देखा जाता है। आमिर, जो एक उत्साही दर्शक और खेल के समर्थक हैं, उन्होंने जमीनी स्तर के खेलों के अनौपचारिक ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बता दें कि 2016 में, आमिर ने दंगल के जरिए दुनिया को गीता और बबीता फोगट की पहले कभी नहीं बताई गई कहानी से रूबरू कराया। जिसके बाद, दंगल दुनिया भर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है, जिसने महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों की अनकही यात्रा पर रोशनी डाल कर सुर्खियों में ला दिया।

हाल ही में आमिर आईपीएल के फिनाले को होस्ट करते दिखे थे और इसी के साथ खेल के प्रति अपने उत्साह को भी उनहोंने साबित किया। वहीं, आमिर के वर्कफंट की बात करे तो उनकी लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने जीता India’s Pride And Global Icon का खिताब

ताज़ा ख़बरें