A Suitable Boy में Kissing Scene को लेकर हो रही है Controversy, FIR दर्ज

एक Kissing Scene को लेकर Netflix Web Series 'A Suitable Boy' काफी विवादों में घिर गयी है। जानिये पूरी खबर।

हाल ही में Netflix पर रिलीज़ हुई Web-Series ‘A Suitable Boy’ विवादों में घिर गयी है। इसमें दिखाए गए एक Scene को लेकर कुछ लोगों में आक्रोश है।  आपको बता दें की इसमें एक Kissing Scene दिखाया गया है जो काफी विपत्ति जनक है।  

मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने Twitter पर कहा की ये Kissing Scene मंदिर के अंदर फिल्माया गया है जहाँ बैकग्राउंड में भजन भी सुनाई दे रहे हैं।  उन्होंने कहाँ की ये हिन्दू धर्म के लोगों को ठेस पहुंचाता है  और इसपर एक FIR भी दर्ज हो गयी है।

 नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के ज़रिये बताया की इस मामले में फरियादी गौरव तिवारी के आवेदन पर #OTTPlatform के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसको लेकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया है। कुछ लोगों का मानना है की इस प्रकार का कंटेंट दिखाने पर रोक लगानी चाहिए क्युकी यह भारतीय सभ्यता को हानि पहुंचाता है । वहीं दूसरी और  कुछ लोग इसे क्रिएटिव लिबर्टी का नाम देते हैं और कहते हैं की अगर किसी को ऐसे कंटेंट से आपत्ति है तो वो न देखे और आगे बढे।

आपकी इस बारे में क्या राय है, हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर बताएं।

यह भी पढ़ें: Delhi Crime को Emmy Award मिलने पर एक्टर Shefali Shah ने दिया Epic रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें