सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 40 दिन बाद उनकी पिता ने तोड़ दी है चुप्पी। पटना शहर के एक पुलिस थाने में जाकर उन्होंने खोल दिए कई ऐसे राज़ जिन पर अभी तक किसी को जानकारी नहीं थी। उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिहा चक्रबोर्ती पर लगाए है काफी इलज़ाम और कहा है की उनकी वजह से ही सुशांत को अपनी जान देनी पड़ी। आईये जानते है की सुशांत के पिता ने ऐसे कोनसे राज़ खोले।
सुशांत के पिता ने रिहा के खिलाफ कही ये बातें, दर्ज किया केस
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓