जानी- मानी कोरियोग्राफर सरोज खान आज हमारे बीच नही है लेकिन उनकी यादे और उनके द्वारा कोरियोग्राफ़ किये सैकड़ो गानों के जरिये वे आज भी लोगो के दिलो में है.सरोज खान से कई एक्टर डांस सीखा करते थे.एक्टर गोविंदा हुई इनमे से एक है.गोविंदा ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया की किस तरह उनकी और सरोज खान की पहली मुलाकात हुई.
सरोज खान के साथ कैसी थी गोविंदा की पहली मुलाकात
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓