“गरईया मछरी” गाने में Shilpi Raj की आवाज, नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी कातिलाना अंदाज का वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी अल्बम के गाने में बदलाव की सुनहरी लहर लाने के लिए एक और साफ-सुथरी कड़ी जोड़ने का काम वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने अपने नए गाने "गरईया मछरी" से किया है।

Shilpi Raj song Garaiya Machhari: भोजपुरी अल्बम (Bhojpuri Album) के गाने में बदलाव की सुनहरी लहर लाने के लिए एक और साफ-सुथरी कड़ी जोड़ने का काम वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने अपने नए गाने “गरईया मछरी” (Garaiya Machhari) से किया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल चैनल से स्टार गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज़ में रिलीज हुए ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी (Neelam Giri), पल्लवी गिरी (Pallavi Giri) और रवि पंडित (Ravi Pandit) के मजेदार और मस्ती भरे वीडियो सांग ‘गरईया मछरी’ का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है।

गाने (Bhojpuri Song) को कुछ ही घन्टे में बहुत तेजी से लाखो व्यूज मिल गए हैं और यह तेज रफ्तारी से मिलियन क्लब में शामिल होने जा रहा है। नीलम गिरी, पल्लवी गिरी और रवि पंडित के बवाल सांग “गरईया मछरी” (Garaiya Machhari)का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और लोग गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

गाना रिलीज होते ही फैन्स इसे बेशुमार प्यार दे रहे हैं। गाने में डांस, कॉमेडी और ग्लैमर का मजेदार तड़का नजर आ रहा है। नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पुदिनवा और नेनुआ से लोकप्रिय हुए रवि पंडित (Ravi Panit Bhojpuri Song) ने इसमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। देसी लोकेशन और डांसर्स के साथ फिल्माए गए गाने को फैन्स खूब लाइक शेयर कर रहे हैं।


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत सांग गरईया मछरी एक स्टोरी और कॉन्सेप्ट के साथ बनाया गया गाना है। इसमे दिखाया गया है कि रवि पंडित सुबह सुबह तालाब से गरई मछली पकड़ने जाते हैं। नीलम की सहेली उनसे कहती है कि मसाला रेडी रखो, वह मछली मार कर लाएंगे, लेकिन कॉमेडी (Comedy Song) उस वक्त हो जाती है जब रवि पंडित मछली समझ कर हाथ मे सांप पकड़ लेते हैं। यह देखकर नीलम गिरी हैरान होकर डर जाती हैं और कहती हैं कि देखो तुम्हारे हाथ मे मछली नही सांप है। गाना बड़े मजेदार ढंग से फ़िल्माया गया है। नेनुआ गाने से से मशहूर हुए रवि पंडित की परफॉर्मेंस इस गाने में कमाल लग रही है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने साफ सुथरे गाने को रिलीज व प्रोमोट करने की एक मुहिम छेड़ रखी है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए बेहतर पहल है। गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

ये भी पढ़े: देसी स्टार Samar Singh का कांवर गीत “गेरुआ के सड़िया” जल्द होगा रिलीज

ताज़ा ख़बरें