अभिनेता संग्राम सिंह पटेल (Sangram Singh Patel) और अभिनेत्री तनुश्री (Tanu shree) स्टारर भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ यूं तो शूटिंग के पहले दिन से ही चर्चे में है, लेकिन इन दोनों की केमेस्ट्री को लेकर भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के सेट पर उनके बीच तालमेल बेहतरीन है। इसको लेकर फिल्म के निर्देशक आर के शुक्ला ने बताया कि फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ एक रोमांटिक फिल्म है। ऐसे में कई रोमांटिक सीन ऐसे हैं, जो अभूतपूर्व हैं। और इसमें संग्राम व तनुश्री की अदाकारी देखकर कोई भी दंग रह जायेगा। दोनों हर एक सीन ऐसे कर रहे हैं, मानो यह रील की नहीं रियल कहानी है। वहीं, संग्राम सिंह (Sangram Singh Pate) ने फिल्म में अपनी भूमिका को चाइलेंजिंग बताया और कहा कि शूट के दौरान सभी लोग अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं।
Tanu Shree और Sangram Singh ने फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ के बारे में बताई दिलचस्प बातें !!
'मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना' के सेट पर अभिनेता संग्राम सिंह पटेल और अभिनेत्री तनुश्री ने फिल्म से जुडी कुछ बहुत ही ख़ास बाते इंटरव्यू में बताई है। एक्टर्स के शूटिंग का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा।
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓