Bhojpuri chhath song: रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका के ‘पान के पत्ता बाटे न पता’ की धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर-एक्टर रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका का गाना 'पान के पत्ता बाटे न पता' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।

Ritesh Pandey Bhojpuri chhath song: इस समय यूट्यूब पर छठ पूजा के गाने धड़ाधड़ रिलीज हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यूट्यूब पर छठ गीतों की बाढ़ सी आ गई है। अभी छठ पूजा (Chhath Pooja) में करीब 10 दिन का वक्त बाकी है, लेकिन भोजपुरी के सुपरसिंगर रोजाना किसी न किसी कंपनी से छठ के गीत रिलीज कर रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर-एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का गाना ‘पान के पत्ता बाटे न पता’ (Paan Ke Patta) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

आपको बता दें कि रितेश पांडे (Ritesh Pandey Bhojpuri Chhath Song) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka Songs) की आवाज के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरिया श्रोता लोग हैं। ऐसे में दर्शकों को उनके गानों के रिलीज होने का इंतजार भी बेसब्री से रहता है। ये गाना ‘पान के पत्ता बाटे न पता’ यूट्यूब पर काफी बड़ी तादाद में देखा व सुना जा रहा है और संगीत प्रेमियों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस सांग में रितेश पांडे के साथ अभिनेत्री क्वीन शालिनी नजर आ रही है।

ये भी पढ़े: Khushbu Tiwari KT और Saba Khan का छठ गीत “मैं भी छठ करूंगी” हुआ रिलीज

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘पान के पत्ता बाटे न पता’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वही सांग को गायक रितेश पांडे और सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गीत को तरुण पांडेय ने लिखा है,तो इसे संगीत से डीपी यादव ने सजाया है। सांग का वीडियो निर्देशन नरेंद्र सिंह ने किया है। वही इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय, डीओपी बृजेश यादव, एडिटर विवेक वीएफएक्स, कोरियोग्राफर आकाश राज,प्रोडक्शन हेड अमरजीत गामा है। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं।

ये भी पढ़े: Chhath पर रिलीज होगी Pradeep Pandey Chintu की Bhojpuri फिल्म ‘विवाह 2’

ताज़ा ख़बरें