रियल सुपरस्टार ‘आनंद ओझा’ की फिल्म ‘माही’ के गाने की रिकार्डिग हुई शुरू

कात्यायन फिल्म्स क्रियेशन (Katyayan Films Creation) प्रा0 लि0 के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Films) ‘माही’ के गानों की रिकॉर्डिंग आज से शुरू हो गई है। इस फिल्‍म में 8 गाने हैं, जिसे संगीतबद्ध ओम झा (Om Ojha) ने किया है।

Singer Priyanka Singh: कात्यायन फिल्म्स क्रियेशन (Katyayan Films Creation) प्रा0 लि0 के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Films) ‘माही’ के गानों की रिकॉर्डिंग आज से शुरू हो गई है। इस फिल्‍म में 8 गाने हैं, जिसे संगीतबद्ध ओम झा (Om Ojha) ने किया है। पहले दिन स्‍टार भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने इस फिल्‍म के लिए अपनी आवाज में गाने रिकॉर्ड करवाये। प्रियंका की सुरीली आवाज में रिकॉर्ड गाने ब्‍लॉक बस्‍टर होंगे, ये दावा है फिल्‍म के संगीतकार ओम झा का। मालूम हो, प्रियंका दीन्ह भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर है जिनके गाने यूट्यूब पर राज करते है।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के सभी 8 गाने बेहद सुरीले और कर्णप्रिय हैं। आज प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने अपने गाने रिकॉर्ड करवाये हैं, जो बेहद ही खूबसूरत हैं। उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म के गाने पटकथा के अनुसार हैं, जो फिल्‍म को मजबूत बनाती है। आपको बता दें कि फिल्‍म ‘माही’ की शूटिंग अगले साल फरवरी में होने वाली है, जिसके लिए तैयारियां जोर – शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा और निर्देशक चंद्र पंत हैं। उनका कहा है कि इस फिल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा के साथ हिन्दी,नेपाली व साउथ फिल्मों के भी सितारे अभिनय करते नजर आएंगे, जो भोजपुरी की परिभाषा ही बदल देंगे। यह भोजपुरी की बड़ी बजट वाली फिल्‍मों में से होगी।

ये भी पढ़े: फिल्म ‘Chandan Parinay Gunja’ में अभिनेत्री Sanjana Raj अपनी एक्टिंग से मचांएगी धमाल !!

फिल्‍म में आनंद ओझा, नीता धुगांना, संजय पाण्डेय, जुनैद शेख, शिवेश देवनाथ, अयाज खान, संजय महानन्द, सी०पी० भट्ट, अनूप अरोड़ा. प्रिया पाण्डेय, नरेन्द्र खड़का, प्रशान्त तमराकर व प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म में को – प्रोड्यूसर रितेश वंदना श्रीवास्तव, आदया गुप्ता और ज्योति दिनेश पांडेय हैं। डीओपी पुरूषोत्तम प्रधान, पटकथा संवाद-मनीष किशोर, पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्शन ड्रेगन प्रकाश, गीत विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम देहाती और संगीत ओम झा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामीछाने होंगे।

ताज़ा ख़बरें