इन दिनों सभी दिवाली की तैयारी में व्यस्त हैं। घर की सफाई से लेकर खरीदारी तक, दिवाली के अवसर पर कई दिनों पहले ही रौनक लग जाती है। ऐसे में भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने लोगों से एक ख़ास अपील की। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके उन्होंने लोगो से कहा की इस साल की खरीदारी लोकल दुकानों से करे। उन्होंने कहा की कोरोना काल में कईं लोगो का काफी नुक्सान हुआ है। ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी है की हम अपने देश के कारोबार को बढ़ावा दें।
दिवाली के अवसर पर रवि किशन ने लोगों से की ये ख़ास अपील
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓