Bhojpuri में भी आये वेस्टर्न म्यूजिक का चलन : Rapper Hiteshwar

मशहूर रैपर हितेश्वर ने अपने नये भोजपुरी रैप गाने के रिलीज होने के बाद कहा कि भोजपुरी आज भी पारम्परिक म्यूजिक के साथ चल रही है। लेकिन हमारी कोशिश है कि यहाँ भी वेस्टर्न म्यूजिक का समावेश हो।

Rapper Hiteshwar Talks About Western Music: मशहूर रैपर हितेश्वर (Rapper Hiteshwar) ने अपने नये भोजपुरी रैप गाने (Bhojpuri Rap Songs) के रिलीज होने के बाद कहा कि भोजपुरी आज भी पारम्परिक म्यूजिक के साथ चल रही है। लेकिन हमारी कोशिश है कि यहाँ भी वेस्टर्न म्यूजिक (Western Music In Bhojpuri Industry) का समावेश हो। लोगों को वेस्टर्न म्यूजिक के साथ भी भोजपुरी गाने पसंद आते हैं। यह मेरे गानों से साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं बॉलीवुड रैप भी करता हूँ। लेकिन मेरी कोशिश है कि मैं भोजपुरी म्यूजिक को भी आगे ले जाऊं।

ये भी पढ़े: फिल्म ‘लिट्टी चोखा ‘ में Khesari Lal Yadav से भिड़ेंगे Manoj Singh Tiger, फिल्म को लेकर कही खास बात,देखे वीडियो

आपको बता दें कि रैपर हितेश्वर (Rapper Hiteshwar Instagram) ने अभी हाल ही में मणिके मागे हिते को भोजपुरी में बनाया है, जो बेहद पोपुलर हो रहा है। हितेश्वर ने इससे पहले पीएम मोदी पर भी एक रैप गाना बनाया था, जो खूब वायरल हुआ था। और उसके लिए रैपर हितेश्वर को सम्मानित भी मुख़्तार अब्बास नकवी, केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया था।

रैपर हितेश्वर (Rapper Hiteshwar Talks About Western Music) अपने इस अचिवेमेंट के बारे में कहते हैं कि मैं अपने काम को लेकर काफी सिरियस हूँ। मेहनत करता हूँ। ईश्वर का आशीर्वाद है। भोजपुरी में वेस्टर्न मैं इसलिए भी कर पाता हूँ, क्यूंकि मैं वेस्टर्न के साथ हर तरह का म्यूजिक सुनता हूँ। बॉलीवुड में भी अच्छे कलाकरों को सुनता हूँ, लेकिन क्रिएशन मेरा खुद का होता है।

ये भी पढ़े: Yash Kumar और Raksha Gupta स्टारर फिल्म “नसीहत” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट

ताज़ा ख़बरें