“भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी ने सलमान खान के नए रिलीज़ हुए सॉन्ग ‘भाई भाई ‘ को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.रानी ने सलमान खान को थैंक्यू सर भी कहा ,क्योंकि इस गाने से सलमान खान जो मैसेज देना चाहते है वह सुनकर रानी को बहुत अच्छा लगा .रानी चटर्जी और सलमान खान को एक साथ बिग बॉस के सेट पर देखा जा चूका है जब रानी चटर्जी अपने दोस्त खेसारी लाल यादव को बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले शुभकामना देने आयी थी.
रानी चटर्जी हमेशा से ही सलमान खान की फैन रही है.रानी ने यह भी कहा है की अगर वे बॉलीवुड डेब्यू करती है तो सिर्फ सलमान खान के अपोजिट ही डेब्यू करेंगी.”
रानी चटर्जी ने सलमान खान से कहा ‘थैंक यू सर’
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓