भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी की पहली फ़िल्म ‘ ससुरा बड़ा पैसा वाला’ को 17 साल पूरे होने जा रहे है.इस फ़िल्म के साथ रानी ने फिल्मी कैरियर की शुरुवात अपने दम पर की थी और आज उनको इस बात की खुशी है की उन्होंने अपनी मेहनत से अपना नाम कमाया है.
फिल्मी सफर को पूरे हुए 17 साल ,रानी चटर्जी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓