प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ का ट्रेलर रिलीज, प्यार का इमोशनल सीन देख नम हो जाएंगी आपकी आखे

बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'पिया मिलन चौराहा' (Piya Milan Chauraha) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी पर ट्रेलर रिलीज किया गया है।

Pradeep Pandey Chintu’s Upcoming film Piya Milan Chauraha: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘पिया मिलन चौराहा’ (Piya Milan Chauraha) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी पर ट्रेलर रिलीज किया गया है। चिंटू की ये फिल्म काफी दिनों से सोशल मीडिया की चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म के ट्रेलर (Piya Milan Chauraha Trailer) में प्रदीप पांडेय चिन्टू अलग ही अंदाज दिख रहा है। वही इसी के साथ अवधेश मिश्रा की एक्टिंग भी लाजवाब दिख रही हैं। फिल्म में वो चिंटू के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं। वही फिल्म की मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस मनीषा यादव की मासूमियत सबका दिल जीत रही है।

खास बात तो ये है फिल्म के ट्रेलर (Pradeep Pandey Chintu’s Upcoming film) में एक्टर देव सिंह एक अलग लुक और किरदार में ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अमित शुक्ला एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेखक से निर्देशक बने लालजी यादव ने इस फिल्म के ट्रेलर में अपने अनुभव को बड़े ही सलीके से स्क्रीन पर उतारा है। साथ ही उन्होंने लोकेशन और कलाकारों के गेटअप पर विशेष ध्यान दिया है। फिल्म की शुटिंग का लोकेशन देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।

ये भी पढ़े: स्वदेशी वैक्सीन लगवाने गोरखपुर अस्पताल पहुचे रवि किशन, कोरोना मुक्त देश होने का उठाया कदम !!

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ का ट्रेलर रिलीज

आपको बता दें कि ये फिल्म शुद्ध देसी लव स्टोरी से सजी पारिवारिक फिल्म है। फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ के फर्स्ट लुक को भी सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रत्नाकर कुमार प्रस्तुत व गढ़ी माई मूवी के बैनर तले बनी फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री मनीषा यादव की जोड़ी नजर आ रही है। चिंटू का लुक भी इसमें काफी अलग और इंट्रेस्टिंग है। इस फिल्म को लेकर चिंटू और मनीषा यादव काफी एक्साइटेड हैं।

बता दे, लाल जी यादव के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी कुछ साल पहले हुई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू, मनीषा यादव, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, अमित शुक्ला व अन्य हैं। फिल्म को संगीत से सजाया है संगीतकार साजन मिश्रा, मुन्ना दुबे ने जबकि गीतकार हैं लाल जी यादव, मुन्ना दूबे और उमालाल यादव। छायांकन विजय आर पांडेय, उत्तम आर्यन ने किया है।

ताज़ा ख़बरें