“भोजपुरी फिल्मो की जानी-मानी अदाकारा पूनम दुबे इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर स्पेशल टाइम बिता रही है.कभी योग करते हुए तो कभी किचन में कुछ स्पेशल बनाती हुई नजर आ रही है.पूनम ने पनीर मसाला बनाया जिसकी रेसिपी उन्होंने शेयर की.
पूनम दुबे अपने फिटनेस को लेकर को काफी गंभीर रहती है यही वजह है की उनकी फिटनेस की चर्चाये अक्सर होती रहती है.पूनम दुबे जितनी अच्छी अदाकारा है उतनी ही उनके डांस की चर्चाये रहती है.खेसारी लाल यादव के साथ पूनम दुबे का एल्बम काफी पसंद किया गया है तो वही कल्लू के साथ भी उनका गाना ‘शादी सेट हुआ ‘ को भी लोगो ने काफी पसंद किया. “
Poonam Dubey ने बनाया स्वादिष्ट पनीर मसाला ,आप भी देखिये रेसिपी
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓