Khesari Lal Nepal Show: स्टेज शो में नहीं पहुंचने पर खेसारी लाल पर गुस्साई जनता ने जला दिया चार स्कॉर्पियो, हुआ डेढ़ करोड़ का नुकसान

भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के नेपाल स्टेज शो के रद्द होने पर भड़क उठे दर्शको ने जला दिया गाडी और की तोड़फोड़

Khesari Lal Yadav Nepal Show: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हमेशा की तरह इस बार भी चर्चाओं में आ गए है। मंगलवार 18 जनवरी को खेसारी लाल का स्टेज शो नेपाल में होने वाला था। खेसारी लाल सुबह ही नेपाल पहुंच गए थे। लेकिन उनका शो हो ही नहीं पाया। क्योंकि प्रशासन से उन्हें इस शो की अनुमति नहीं मिली थी। जब खेसारी लाल शो में नहीं पहुंचे तो लोगो का गुस्सा इतना बढ़ गया की फैंस ने न सिर्फ कुर्सियां तोड़ी बल्कि चार स्कॉर्पियो गाडी को भी जला दिए। और साथ ही म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को भी तोड़-फोड़ दिया गया और खेसारी के टीम के लोग भी चोटिल हो गए।

हंगामा होने के बाद खेसारी लाल ने फेसबुक लाइव के जरिये पूरी बात बताई। खेसारी ने सबसे पहले बताया की उन्हें पता की नहीं था की यह टिकट शो है। खेसारी ने कहा की इस शो को कोरोना के कारण परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी इस बात की जानकारी आयोजक ने खेसारी लाल को नहीं दी।

खेसारी लाल ने कहा की यह पूरी गलती आयोजक की है क्योंकि अगर शो करने की परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने क्यों लोगो से टिकट के पैसे लिए। खेसारी ने कहा की उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था जब वे शो करने के लिए तैयार होकर होटल से निकल रहे थे तब पुलिस ने पुरे होटल को घेर लिया और खेसारी को होटल से बाहर जाने से मना कर दिया। खेसारी ने कहा की इस हंगामे में डेढ़ करोड़ नुकसान हुआ है। और यही नहीं लोगो को यह लग रहा है की मैं आया नहीं हूँ लेकिन मैं सुबह से ही आ गया था।

इस हंगामे में फैंस के बीच उनकी छवि ख़राब न हो इसलिए खेसारी ने सब बात अपने लाइव वीडियो के जरिये अपने फैंस को बता दी और अपने दर्शको से माफ़ी भी मांगी। साथ ही खेसारी लाल ने आयोजक से सब नुकसान की भरपाई करने की मांग की।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Movie: आम्रपाली दुबे और चिंटू पांडे की ‘लव विवाह.कॉम’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अनोखी प्रेम कहानी देखने के लिए हो जाइये तैयार

ताज़ा ख़बरें