देव सिंह (Dev Singh) की एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम बैरी सेनुरवा है। इस फिल्म में वे एक पागल के करिदार में नज़र आये हैं, जिसे देख आपको भी यकीन हो जाएगा कि वो पागल हो गए हैं। लेकिन अगर आपको याद है तो उनकी पिछली फिल्म कसम पैदा करने वाले की, जिसमें उन्होंने एक हार्ड कोर विलेन का किरदार निभाया था और सबों के दिलों में उतर गए थे। अब वे एक फिजिकल चाईलेंज यानी पागल का करिदार कर रहे हैं। इसकी एक झलक आज फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली है। इसमें उनके अभिनय को देख फिल्म क्रिटिक ने भी उनकी तारीफ की है और कहा है कि भोजपुरी सिने जगत के लिए ये अच्छी खबर है कि देव सिंह (Dev Singh) जैसे अभिनेता यहां काम करते हैं। उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर के अनुसार ये तो साबित कर ही दिया है कि आखिर उन्हें क्यों वर्सटाइल एक्टर कहा जाता है।
Dev Singh अपनी Bhojpuri Film ‘बैरी सेनुरवा’ में दिखाएंगे आपका दमदार अवतार !!
देव सिंह (Dev Singh) अपनी अगली फिल्म बैरी सेनुरवा में एक अलग ही अंदाज में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वे एक फिजिकल चाईलेंज यानी पागल का करिदार कर रहे हैं।
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓