भोजपुरी युवा सुपरस्टार Kunal Tiwari और Kajal Yadav की चार Bhojpuri फिल्‍मों का मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न हुआ

भोजपुरी युवा सुपरस्टार अभिनेता कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और काजल यादव (Kajal Yadav) के लिए साल का अंत बेहतरीन रहा, क्‍योंकि कल एक साथ उनकी चार – चार फिल्‍मों का मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न हो गया है।

4 New Bhojpuri Films Muhurat: कोरोना महामारी (Coronavirus) की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) अपने दर्शकों के लिए नई फिल्मों की लाइन लगाने की तयारी में है। इन दिनों भोजपुरी स्टार्स पूरी मेहनत और लगन के साथ फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। इसी कड़ी में अब फिल्‍म एक विवाह ऐसा भी, दिल का रिश्‍ता, प्रेम कैदी, हीरिये, तिरियारचरित्र और गुंडे 2 में अपनी अदाकारी से दर्शकों को दिलों में राज करने वाले भोजपुरी युवा सुपरस्टार अभिनेता कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और काजल यादव (Kajal Yadav) के लिए साल का अंत बेहतरीन रहा, क्‍योंकि कल एक साथ उनकी चार – चार फिल्‍मों का मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न हो गया है। कुणाल तिवारी के लिए खास बात इन फिल्‍मों में उनके अपोजिट फीमेल लीड में काजल यादव नजर आयेंगी, जिनके साथ कुणाल यादव की केमेस्‍ट्री को खूब सराहा गया है।

कुणाल तिवारी और काजल यादव की जिन चार फिल्‍मों का मुहूर्त हुआ है, उनमें ‘तू दिया और बाती हम’, ‘मैंने दिल तुझको दिया, रक्‍तचरित्र और काबिल है। फिल्‍म ‘तू दिया और बाती हम’ के निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ के निर्देशक संजय श्रीवास्‍तव हैं। फिल्‍म ‘रक्‍तचरित्र’ को भी संजय श्रीवास्‍तव ही निर्देशित करेंगे। और फिल्‍म ‘काबिल’ के निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा निर्देशित करेंगे। इन फिल्‍मों में गीत और संगीत मुन्‍ना दुबे का होगा। कुणाल तिवारी के साथ फिल्‍म में काजल यादव, अमित शुक्‍ला और मनोज टाइगर होंगे। बाकी सब कलाकारों का चयन चल रहा है।

ये भी पढ़े: Arvind Akela kallu उत्तर प्रदेश के अयोध्या में Bhojpuri film Aan Baan Shaan की कर रहे है शूटिंग

कुणाल तिवारी और काजल यादव अपनी इन फिल्‍मों को लेकर बेहद खुश हैं। वे कहते हैं कि सभी चारों फिल्‍में एक से बढ़कर एक होने वाली है। सबकी कहानी एक दूसरे से मुखतलिफ है। हालांकि ये फिल्‍में कमर्सियल जरूर हैं, इसकी पटकथा कसी हुई है। इन फिल्‍मों की शूटिंग भी जल्‍द ही शुरू होगी और ये संभवत: अगले साल तक सिनेमाघरों में आयेगी।

ताज़ा ख़बरें