भोजपुरी फ़िल्म “धाकड़” का 25 अप्रैल को होगा ट्रेलर रिलीज

25 अप्रैल यानी इसी रविवार को भोजपुरी फ़िल्म जगत (Bhojpuri Film Industry) की ऑडियो वीडियो सेटेलाइट कंपनी माँ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर सुबह 6:30 बजे भोजपुरी फ़िल्म "धाकड़" (Dhakad) का ट्रेलर रिलीज होगा।

Bhojpuri Film Dhakad Trailer Will Release on 25th April: 25 अप्रैल यानी इसी रविवार को भोजपुरी फ़िल्म जगत (Bhojpuri Film Industry) की ऑडियो वीडियो सेटेलाइट कंपनी माँ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर सुबह 6:30 बजे भोजपुरी फ़िल्म “धाकड़” (Dhakad) का ट्रेलर रिलीज होगा। एक्शन कुमार मंतोष (Kumar Mantosh) स्टारर फ़िल्म “धाकड़” (Bhojpuri Film Dhakad Trailer) एक बेहतरीन और शानदार कांसेप्ट पर बनी है जिसे देखने में आप लोगो को भोजपुरी फ़िल्म में एक अलग ही टेस्ट देखने को मिलेगा जो आप सभी को बहुत पसंद आयेगा। फ़िल्म के टाइटल “धाकड़” से ही आप अंदाजा लगा सकते है कि फ़िल्म की कहानी कैसी होगी।

फ़िल्म एक्शन, इमोशन और लव स्टोरी पर आधारित है जिसमे आपको फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा क्योंकी फैमिली ड्रामा के बिना फ़िल्म अधूरी होती है इसलिए इस फ़िल्म में आपको एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा (Family Drama Film) भी देखने को निलने वाला है। ये मान लीजिये की पूरी फिल्म मनोरंजन के डोज से भरपूर है जो आप सभी का इंटरटेंमेंट करने में कामयाब होगी। आप लोग 25 अप्रैल को फ़िल्म का ट्रेलर जरूर देखें और बताये कैसा लगा ट्रेलर तो देखना न भूले 25 अप्रैल को सुबह 6:30 माँ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर।

ये भी पढ़े: रानी चटर्जी का इंडियन और वेस्टर्न लुक में फोटोशूट हो रहा वायरल, दुल्हन बनी आ रही नजर

Bhojpuri Film Dhakad Trailer Will Release on 25th April

फ़िल्म का निर्माण माँ एंटरटेनमेंट एंड SFC एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता राम कृपाल सिंह और निर्देशक ओम कुमार है,सह निर्देशक नरेंद्र मौर्या फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव(एडिफ्लोर) व प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रमोद राणा है।संगीत दिया है शिबू रॉय ने, गीत लिखे फुन्ना बाबू ने,फ़िल्म की कहानी को इंद्रजीत एस कुमार ने और छायांकन किया है सलीम खान, कोरियोग्राफर विजय राणा और ड्रोन ऑपरेटर अमित राज।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में एक्शन कुमार मंतोष, समर्थ चतुर्वेदी, वैभव राय, राजेश राजा गुप्ता, हर्षिता श्रीवास्तव , अंजली सिंह, रागिनी चौरसिया, सचिन सोहरत,मुस्ताक सिद्दीकी, सुजीत सार्थक, विक्रांत पासवान और सुधीर चंचल आदि कई कलाकार नजर आएंगे।

ताज़ा ख़बरें